IPL 2025 Schedule Announced: आईपीएल 2025 शेड्यूल का ऐलान 16 फरवरी को हो गया है। फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है। टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। टूर्नामेंट को 13 वेन्यू पर खेला जाएगा। पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। ये मैच कोलकाता में खेला जाएगा। इसके अलावा दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है। टूर्नामेंट में कुल 74 मैच खेले जाएंगे।
23 मार्च को महामुकाबला
आईपीएल 2025 में 5-5 बार की विजेता चेन्नई सुपर और मुंबई इंडियंस के बीच 23 मार्च को मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता में खेला जाएगा।
IPL 2025 Schedule#IPL2025#MSDhoni pic.twitter.com/4m6IkluvvT
— ROMAN_ROY (@Royshib25) February 16, 2025
---विज्ञापन---
आईपीएल 2025 शेड्यूल के नॉकआउट मुकाबले का पहला क्वालीफायर 20 मई को खेला जाएगा, जबकि 21 मई को एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। इसके अलावा 23 मई को क्वालीफायर 2 खेला जाना है। क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर मैच हैदराबाद में खेले जाएंगे। जबकि क्वालीफायर 2 और फाइनल कोलकाता में खेला जाएगा।
HERE IS THE FULL SCHEDULE OF MUMBAI INDIANS IN IPL 2025 💙 pic.twitter.com/jRXYoCiKm4
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 16, 2025
CHENNAI SUPER KINGS SCHEDULE FOR IPL 2025 💛 pic.twitter.com/x6TX9XTvj9
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 16, 2025
ROYAL CHALLENGERS BENGALURU SCHEDULE FOR IPL 2025 ♥️ pic.twitter.com/KFefU9rwCC
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 16, 2025
KOLKATA KNIGHT RIDERS SCHEDULE FOR IPL 2025 🚀 pic.twitter.com/EHQQ38SQvI
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 16, 2025
सभी टीमों ने किया है बड़ा बदलाव
आईपीएल 2025 के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने दल में बड़ा बदलाव किया है। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सभी टीमों ने अपने दल में कई स्टार खिलाड़ियों को जोड़ा था। ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, फाफ डु प्लेसिस जैसे स्टार खिलाड़ी नई टीम से खेलते हुए नजर आएंगे।
2 टीमों के कप्तान फाइनल नहीं
आईपीएल 2025 में भाग लेने वाली 10 टीमों ने अपनी टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं। हालांकि 2 टीमें अभी तक ऐसी रही हैं, जिन्होंने अपने कप्तान का ऐलान नहीं किया है। इनमें कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स शामिल है।