IPL 2025: हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को आईपीएल के इस सीजन में लगातार दूसरी हार मिली। अहमदाबाद में खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई को 36 रन से हरा दिया। पांच बार की चैंपियन मुंबई अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है और 10 टीमों की पॉइंट टेबल में नौवें नंबर पर है।
मैच के दौरान हार्दिक पंड्या और गुजरात के गेंदबाज आर साई किशोर के बीच हल्की तनातनी हो गई। दोनों करीब 10 सेकंड तक एक-दूसरे को गुस्से में घूरते रहे। पंड्या ने हाथ के इशारे से साई किशोर को दूर हटने को कहा। हालांकि, मैच खत्म होने के बाद दोनों गले मिलते नजर आए। साई किशोर ने बाद में कहा कि वे और पंड्या अच्छे दोस्त हैं, लेकिन मैदान पर ऐसी छोटी-मोटी बातें होती रहती हैं।
साई किशोर ने लड़ाई पर कही ये बात
हार्दिक पांड्या से हुई लड़ाई पर साई किशोर ने कहा, ‘वह मेरा अच्छा दोस्त है, और मैदान पर ऐसा माहौल होना ही चाहिए। मैदान में कोई भी प्रतिद्वंद्वी हो सकता है, लेकिन हम इसे व्यक्तिगत रूप से नहीं लेते। हम अच्छे प्रतिस्पर्धी हैं और मुझे लगता है कि खेल ऐसा ही होना चाहिए।
Sportsmanship on top! 🫡
Hardik Pandya hugged R Sai Kishore after the game.
📸: JioHotstar pic.twitter.com/JaZhYJPQcF
— CricTracker (@Cricketracker) March 29, 2025
अपनी गेंदबाजी पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘आज मुझे पिच से ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी इसलिए मैंने रक्षात्मक गेंदबाजी की और टीम के लिए अपना काम किया। पिच उम्मीद से बेहतर खेल रही थी।’
‘सूर्यकुमार यादव ने उन्हें अच्छा खेला’
सूर्यकुमार यादव पर किशोर ने कहा,’उन्होंने बहुत अच्छा खेला और मेरी अच्छी लेंथ वाली गेंदों को भी स्वीप कर दिया। अगर कोई बल्लेबाज अच्छा शॉट खेलता है, तो उसे श्रेय देना जरूरी है। मैंने वही किया जो मुझे सहज लगा और शुभमन को भी इसका श्रेय जाता है। वह मुझे लगातार सलाह देते रहे कि सूर्या को कैसी गेंदबाजी करनी है क्योंकि उन्होंने उन्हें भारतीय नेट्स में खेलते देखा है।
इस सीजन का बेसब्री से इंतजार था। मैंने खुद के साथ ईमानदार रहते हुए कड़ी मेहनत की है। इस सीजन के लिए कई मैच देखे और कई चीजों पर काम किया है। उम्मीद है कि यह एक शानदार सीजन रहेगा।