IPL 2025: आईपीएल 2025 सीजन-18 शुरू होने में अब 2 दिन से भी कम का समय बचा हुआ है। पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आरसीबी और केकेआर के बीच खेला जाएगा। वहीं आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च से करने वाली है। आईपीएल सीएसके और आरसीबी के बीच हमेशा से ही एक तगड़ी राइवलरी देखने को मिलती है। आईपीएल 2024 में आरसीबी ने सीएसके को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी।
इस मैच के धोनी थोड़े गुस्से में भी देखने को मिले और वे बिना आरसीबी के खिलाड़ियों से हाथ मिलाए ड्रेसिंग रूम में चले गए थे। वहीं अब सीएसके के पूर्व खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके आरसीबी की घनघोर बेइज्जती करने का काम किया है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, संजू सैमसन की जगह इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
एस बद्रीनाथ ने की RCB की बेइज्जती
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी एस बद्रीनाथ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके आरसीबी की बेइज्जती करने का काम किया है। दरअसल इस वीडियो में बद्रीनाथ ने खुद को सीएसके और बाकी कुछ लोगों को दूसरी टीम दिखाया है। इस दौरान वीडियो में सीएसके बनकर बद्रीनाथ सभी टीमों से हाथ मिलाते हुए दिखते हैं लेकिन यहां वे आरसीबी को जानबूझकर नजरअंदाज कर देते हैं और न ही हाथ मिलाते हैं।
View this post on Instagram
CSK कब करेगी सीजन-18 के अभियान की शुरुआत?
चेन्नई सुपर किंग्स 23 मार्च को अपने आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत करेगी। सीएसके का पहला मैच आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के साथ होगा। ये मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। एमएस धोनी एक बार फिर से फैंस मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।
Hello @s_badrinath the Same CSK who kicked u out . After that RCB the one who gave you a Chance to play .
Don’t try to be over smart 🤓 orlese you know it very well what else RCB Fans can do ? #PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 pic.twitter.com/Lf5DbYXkxQ— CommonMan659 (@DheeraKL) March 20, 2025
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: गेंदबाजों की नहीं खैर! इन 3 टीमों के पास है सबसे खतरनाक ओपनिंग जोड़ी