IPL 2025: आईपीएल 2025 सीजन-18 के पहले तीन मैचों के लिए राजस्थान रॉयल्स टीम का कप्तान बदल गया है। संजू सैमसन खेलते तो नजर आएंगे लेकिन वे शुरुआती तीन मैचों में कप्तानी नहीं करेंगे। दरअसल अभी संजू पूरी तरह से फिट नहीं है उनकी जगह युवा खिलाड़ी रियान पराग को कप्तानी सौंपी गई है। वहीं पहले मैच में टॉस के साथ ही रियान पराग के नाम एक खास उपलब्धि दर्ज हो जाएगी। इसके साथ ही रियान, विराट कोहली के साथ एक खास लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।
रियान पराग के नाम होगी ये खास उपलब्धि
संजू सैमसन के अनफिट होने के चलते पहले तीन मैचों के लिए रियान पराग को राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी दी गई है। राजस्थान रॉयल्स का पहला मुकाबला 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा। इस मैच में जैसे ही रियान टॉस करने आएंगे तो वे आईपीएल इतिहास के चौथे सबसे युवा कप्तान बन जाएंगे। 23 मार्च को मैच के दिन रियान पराग 23 साल 133 दिन के हो जाएंगे। इसके अलावा रियान आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के सबसे कम उम्र के कप्तान भी बन जाएंगे।
Sanju Samson, who is not fully fit, will be playing Rajasthan Royals’ first three games only as a batter
Riyan Parag will captain the team in his absence pic.twitter.com/rHG4IwWoDy
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 20, 2025
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, संजू सैमसन की जगह इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
आईपीएल इतिहास के सबसे युवा कप्तान
बात अगर आईपीएल इतिहास के सबसे युवा कप्तान की करें तो विराट कोहली का नाम इसमें सबसे पहले आता है। साल 2011 में विराट को डेनियल विटोरी की गैरमौजूदगी में एक मैच में आरसीबी के लिए कप्तानी करने का मौका मिला था। उस वक्त विराट कोहली की उम्र 22 साल 187 दिन थी।
Riyan Parag smashed 144* (64) in the intra squad match. 🤯🔥pic.twitter.com/GTUheyg2yZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 19, 2025
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर नाम आता है ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का। साल 2022 में स्टीव स्मिथ को आईपीएल में पुणे वॉरियर्स की कप्तानी करते हुए देखा गया था, उस वक्त स्मिथ की उम्र 22 साल 344 दिन थी। तीसरे नंबर पर नाम आता है चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना का। जिन्होंने साल 2010 में 23 साल 112 दिन की उम्र में सीएसके की कप्तानी की थी।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: सूर्यकुमार की कप्तानी पर सवाल, गुस्से में हार्दिक पांड्या क्यों हुए लाल?