IPL 2025: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस 23 मार्च से अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है। मुंबई इंडियंस का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा। इस मैच में हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। जिसका ऐलान खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हार्दिक पांड्या ने किया था। इस दौरान हार्दिक से सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म को लेकर सवाल किया गया, जिसपर हार्दिक थोड़े गुस्से से लाल दिखें।
दरअसल पिछले कुछ टी20 मैचों में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। इंग्लैंड के साथ खेली गई 5 मैचों की सीरीज में भी सूर्या फ्लॉप साबित हुए थे। सूर्या की खराब फॉर्म को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए हार्दिक ने कहा उसकी फॉर्म के बारे में मैं बिल्कुल चिंतित नहीं हूं। मेरे लिए वो एक शानदार बल्लेबाज है। वो भारत और मुंबई इंडियंस के लिए शानदार मैच विनर हैं।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी….