---विज्ञापन---

इस खिलाड़ी को मिल सकती है लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान, जल्द होने वाला है ऐलान

IPL 2025: आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स सोमवार को अपने नए कप्तान के नाम की घोषणा करने वाली है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Jan 19, 2025 06:55
Share :
LSG New Captain

IPL 2025 Rishabh Pant: आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) जल्द ही अपने नए कप्तान के नाम की घोषणा करने वाली है। टीम सोमवार को कोलकाता में आरपीएसजी हेड क्वार्टर में एक खास प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस सीजन के लिए अपने कप्तान का नाम बताएगी। इस साल आईपीएल के मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे बिके विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम की कमान मिलना तय है। नवंबर 2024 में हुए ऑक्शन में एलएसजी ने पंत को 27 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था।

‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रेंचाइजी सोमवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नए कप्तान की घोषणा के साथ-साथ टीम की नई जर्सी का अनावरण भी कर सकती है। इस दौरान टीम के कुछ खिलाड़ियों के भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहने की संभावना है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: वनडे में डेब्यू कर सकते हैं Yashasvi Jaiswal, घरेलू क्रिकेट में क्या है रिकार्ड?

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने एलएसजी की टीम की आईपीएल में एंट्री के बाद से तीन साल अगुवाई की, जहां पहले दो साल फ्रेंचाइजी प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही। हालांकि दोनों बार टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई। पिछला साल टीम के लिए भुला देने वाला रहा, जहां टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर रही।

एक बार फिर कप्तानी करते नजर आएंगे पंत

पंत के लिए यह दूसरी टीम है, जहां वह कप्तान होंगे। इससे पहले वो दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई कर चुके हैं। हालांकि कप्तानी के मोर्चे पर पंत उतने कामयाब नहीं रहे। कप्तानी के मोर्चे पर ज्यादा सफलता नहीं मिलने की वजह से ही उन्होंने मेगा ऑक्शन में जाने का फैसला लिया। दिल्ली का टीम मैनेजमेंट उन्हें अपने साथ रखना चाहता था, लेकिन वो उन्हें कप्तान बनाने के लिए प्रतिबद्ध नहीं थे।

यह भी पढ़ें: Champions Trophy में जिस स्टार को न चुनने पर उठे सवाल, वो आज मैच में हुए फ्लॉप

पंत को मिलेगा इन खिलाड़ियों का साथ

पंत अब लखनऊ की टीम में हेड कोच जस्टिन लैंगर के साथ मिलकर काम करेंगे, जिनसे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान बातचीत की थी और नए टीम मेंटॉर जहीर खान के साथ भी काम करेंगे। पंत को विदेशी खिलाड़ियों में डेविड मिलर, मिचेल मार्श और एडेन मार्करम की सेवाएं मिलेंगी, जो टीम को पहली बार खिताब जिताने के लिए पूरा जोर लगाएंगे।

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Jan 19, 2025 06:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें