IPL 2025 RCB vs PBKS: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला शाम 7:30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार कोई भी टीम पहली बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली है। ऐसे में आज दोनों टीम अपनी-अपनी धांसू प्लेइंग के साथ मैदान पर उतरेगी। दूसरी तरफ अब चहल के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। ये सीजन चहल के लिए मिलाजुला रहा है। हालांकि इस सीजन चहल ने हैट्रिक भी ली है।
चोट के चलते चहल 2 मैचों से बाहर भी रहे थे, जिसके बाद क्वालीफायर 2 में उनकी वापसी हुई थी लेकिन चहल का प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा था। मुंबई इंडियंस के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए चहल ने 4 ओवर में 39 रन देकर 1 विकेट चटकाया था। ऐसे में चहल का प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट सकता है।
One last dance . . . 💫 ☝️ 🧿 pic.twitter.com/JsmUDYJMP3
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) June 2, 2025
---विज्ञापन---
2 बार फाइनल खेल चुके हैं चहल
आईपीएल इतिहास में युजवेंद्र चहल 2 बार अलग-अलग टीमों के लिए फाइनल मैच खेल चुके हैं। दोनों ही बार टीम को हार का सामना करना पड़ा है। सबसे युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए फाइनल खेला था और आरसीबी को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में गेंदबाजी करते हुए चहल ने 39 रन देकर 1 विकेट चटकाया था।
*Yuzvendra Chahal has faced heartbreak in both his IPL final appearances… 💔😕*
_Can he rewrite the script in his third shot at glory? 🏆👀_ pic.twitter.com/nDWy6rQjKR
— Jitendra Kumar (@JitendraKumar41) June 3, 2025
इसके बाद चहल ने आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए फाइनल खेला था और राजस्थान को भी हार सामना करना पड़ा था। इस मैच में चहल ने 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट चटकाया था। वहीं अब तीसरी बार चहल पंजाब किंग्स के लिए फाइनल खेल सकते हैं।
चहल की जगह इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका!
चहल की जगह प्लेइंग इलेवन में हरप्रीत बरार को मौका मिल सकता है। हरप्रीत पिछले कई मैचों से लगातार पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं और अपनी गेंदबाजी से वे विराट कोहली और रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ियों को परेशानी में डाल सकते हैं। इसके अलावा समय आने पर हरप्रीत थोड़ी बहुत बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, 31 वर्षीय खिलाड़ी को बनाया कप्तान