---विज्ञापन---

खेल

RCB vs DC: 3 खिलाड़ियों पर ज्यादा निर्भर रहना, दिल्ली कैपिटल्स को पड़ सकता है भारी

IPL 2025 RCB vs DC: आरसीबी बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच से पहले जितेश शर्मा का मानना है कि दिल्ली की टीम 3 खिलाड़ियों पर ज्यादा निर्भर है, जो उनके लिए चिंता का विषय हो सकता है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Apr 10, 2025 12:57
IPL 2025 Delhi Capitals
IPL 2025 Delhi Capitals

IPL 2025 RCB vs DC: आईपीएल 2025 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलने वाला है। ये मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन काफी शानदार लय में दिखाई दे रही है। अक्षर पटेल की टीम ने 3 मैच खेले हैं और तीनों में ही जीत हासिल की है। वहीं अब दिल्ली कैपिटल्स को लेकर आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने बड़ा दावा किया है और उसको दिल्ली के लिए चिंता का विषय बताया है।

3 खिलाड़ियों पर निर्भर दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स के साथ होने वाले मैच से पहले आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा का मनना है कि उनकी टीम का पलड़ा भारी है। जितेश का कहना है कि ”हमारा पलड़ा भारी है क्योंकि हमने बाहर खेले हैं और मुश्किल मैच जीते हैं।” आरसीबी ने आईपीएल 2025 में दमदार शुरुआत की है, उसने ईडन गार्डन्स में अपने पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया और उसके बाद आईपीएल इतिहास की दो ताकतवर टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस को उनके घर में हराया।

---विज्ञापन---


आगे जितेश ने कहा कि “हमारे पास जो बल्लेबाजी लाइन-अप है उसमें सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स में मुझे लगता है कि वे तीन खिलाड़ियों पर निर्भर हैं। इसलिए, यह एक अच्छी चुनौती होगी। हम स्मार्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और हम हर गेंदबाज की जमकर धुनाई कर रहे हैं।”

क्या आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव?

आरसीबी का आखिरी मैच मुंबई इंडियंस के साथ वानखेड़े में हुआ था। इस मैच में आरसीबी ने मुंबई को 12 रन से हराया था। ऐसे में अब दिल्ली कैपिटल्स के साथ होने वाले मैच में आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने के चांस बेहद कम नजर आ रहे हैं। हालांकि इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस बार रसिख सलाम को मौका मिल सकता है।

ये भी पढ़ें;- CSK vs KKR: चेन्नई और कोलकाता के बीच कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड? यहां देखें आंकड़े

First published on: Apr 10, 2025 12:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें