IPL 2025 RCB Captain: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए कप्तान को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही है। आईपीएल 2024 में आरसीबी की कप्तानी करने वाले फाफ डु प्लेसिस अब टीम का हिस्सा नहीं है। दूसरी तरफ फ्रेंचाइजी ने भी अभी तक नए कप्तान का ऐलान नहीं किया है। सोशल मीडिया पर फैंस की बीच चर्चा चल रही है कि विराट कोहली को एक बार फिर से टीम का कप्तान बनाना चाहिए। वहीं अब एक खिलाड़ी का नाम सामने निकलकर आ रहा है जो आरसीबी का नया कप्तान बन सकता है।
RCB के पास अच्छा ऑप्शन
अभी तक आरसीबी के नए कप्तान के रूप में विराट कोहली का नाम ही सबसे आगे चल रहा है। हालांकि अभी कुछ तय नहीं हो पाया है। इसके अलावा क्रुणाल पांड्या को आरसीबी के नए कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। मुंबई इंडियंस ने इस बार क्रुणाल को रिलीज कर दिया था।
Experience, Balance and Power, the ultimate base,
Our Class of ‘25 is ready to embrace! 👊#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPLAuction #BidForBold #IPL2025 pic.twitter.com/4M7Hnjf1Di
---विज्ञापन---— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) November 25, 2024
जिसके बाद मेगा ऑक्शन में क्रुणाल पर आरसीबी ने भरोसा जताया। आरसीबी ने मेगा ऑक्शन में क्रुणाल 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा है, लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि न विराट कोहली और न क्रुणाल पांड्या बल्कि ये तीसरा खिलाड़ी आरसीबी का नया कप्तान बन सकता है।
ये भी पढ़ें;- IPL 2025: ऐसी हो सकती है RCB की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, टॉप-ऑर्डर में ये धुरंधर
भुवनेश्वर कुमार बन सकते हैं कप्तान
पिछले 11 सालों से सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस बार आरसीबी का हिस्सा है। मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने भुवी को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। जिसके बाद अब भुवनेश्वर को भी नए कप्तान के रूप में देखा जा रहा है।
Run Machine x Master of Swing 🔥
How excited are you for the 𝐁𝐇𝐔𝐕𝐈𝐑𝐀𝐓 reunion? 🤩#PlayBold pic.twitter.com/Nsqhaq3jAw
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) November 28, 2024
आईपीएल में पहले भी भुवनेश्वर कप्तानी कर चुके हैं। अगर विराट कोहली कप्तान बनने से इनकार कर देते हैं तो फिर हो सकता है फ्रेंचाइजी भुवनेश्वर कुमार को आरसीबी का नया कप्तान बना दें। हालांकि इसको लेकर अभी तक फ्रेंचाइजी की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।
ये भी पढ़ें;- कौन हैं वेंकट दत्ता? जिनके साथ बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु करने जा रही हैं शादी