---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: हेजलवुड-फिल सॉल्ट की चोट पर आया बड़ा अपडेट, क्या LSG के खिलाफ खेल पाएंगे दोनों खिलाड़ी?

Josh Hazlewood Phil Salt: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चोट की वजह से जोश हेजलवुड और फिल सॉल्ट नहीं खेल सके थे। उनकी चोट पर अब दिनेश कार्तिक ने अपडेट दिया है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: May 4, 2025 11:11
Josh Hazlewood Phil Salt

Josh Hazlewood Phil Salt Injury Update: आईपीएल 2025 में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को दो रनों से हराया। टीम की इस जीत में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के साथ-साथ रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल और तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी का अहम योगदान रहा। टीम की यह जीत इसलिए भी स्पेशल है क्योंकि टीम ने यह मैच तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट के बिना जीता है। दोनों खिलाड़ी चोट की वजह से इस मैच में शामिल नहीं हो सके। उनकी चोट पर अब बड़ा अपडेट सामने आया है।

कार्तिक ने दिया चोट पर अपडेट

टीम के मेंटॉर दिनेश कार्तिक ने दोनों खिलाड़ियों की चोट पर अपडेट दिया है। कार्तिक ने कहा कि हेजलवुड और साल्ट की जोड़ी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मुकाबले में वापसी करेगी। हेजलवुड आईपीएल 2025 में अब तक आरसीबी के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं, जहां उनके नाम दस मैचों में 18 विकेट हैं। डेथ ओवरों में वह टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं, हालांकि उनकी गैर-मौजूदगी में यश दयाल ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

---विज्ञापन---

सॉल्ट हैं RCB के प्रमुख हथियार

सॉल्ट की बात करें तो वह पावरप्ले में टीम के सबसे अहम हथियार रहे हैं। टीम के लिए 9 पारियों में सॉल्ट ने 239 रन बनाए हैं और पहले छह ओवरों में अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। आरसीबी टीम फिलहाल 16 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है और आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने के करीब हैं।

प्लेऑफ से एक कदम दूर RCB

रजत पाटीदार की अगुवाई में आरसीबी की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने से सिर्फ एक कदम दूर है। टीम के 11 मैचों में 16 पॉइंट्स हैं। टीम के अभी तीन मैच बचे हैं और उसे सिर्फ एक जीतना हैं। टीम की फॉर्म को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो पहले क्वालीफायर में खेलेगी।

यह भी पढ़ें: RCB vs CSK: नो-बॉल, इम्पैक्ट प्लेयर और जबरदस्त रोमांच, आखिरी ओवर में यश दयाल के आगे नहीं चला दुबे-माही का मैजिक

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: May 04, 2025 11:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें