IPL 2025 PBKS vs RCB: आईपीएल 2025 में बीती रात क्वालीफायर 1 पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच खेला गया। इस मैच को जीतकर जीतकर आरसीबी ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं पंजाब किंग्स को एलिमिनेटर जीतने वाली टीम से क्वालीफायर 2 में खेलना होगा। आरसीबी के खिलाफ पंजाब की बेहद खराब बल्लेबाजी देखने को मिली। जिसक तरह से पंजाब ने बल्लेबाजी की शुरुआत की थी लग रहा था कि 200 का आंकड़ा पार कर लेगी, लेकिन आरसीबी की खतरनाक गेंदबाजी के सामने पंजाब के बल्लेबाज धराशाही हो गए थे। जिसके चलते टीम महज 101 रन पर ही सिमट गई थी।
8 बल्लेबाज नहीं छू पाए थे दहाई का आंकड़ा
पंजाब किंग्स के खिलाफ आरसीबी की बेहद खतरनाक गेंदबाजी देखने को मिली। जोश हेजलवुड ने भी इस मैच में साबित कर दिया कि आखिर क्यों उनका इतना इंतजार हो रहा था। इस मैच में पंजाब के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए थे। जिसमें प्रियांश आर्य (7 रन), जोश इंग्लिस (4 रन), श्रेयस अय्यर (2 रन), नेहाल वढेरा (8 रन), शशांक सिंह (3 रन), मुशीर खान (0), हरप्रीत बरार (4 रन) और काइल जैमीसन (0) शामिल रहे।
BOWLED HIM x 2⃣ \|/
Suyash Sharma scalps two HUGE wickets with two brilliant wrong ‘uns 👏#RCB are pumped up! 💪
---विज्ञापन---Updates ▶ https://t.co/FhocIrg42l#TATAIPL | #PBKSvRCB | #Qualifier1 | #TheLastMile | @RCBTweets pic.twitter.com/1gscWKzFr2
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2025
जोश हेजलवुड-सुयश शर्मा ने झटके 3-3 विकेट
इस मैच में आरसीबी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जोश हेजलवुड ने 3.1 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा सुयश शर्मा ने 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। जिसके चलते सुयश को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। वहीं यश दयाल ने 2 और भुवनेश्वर-शेफर्ड ने 1-1 विकेट हासिल किया था।
Rising to the occasion ✨
Suyash Sharma wins the Player of the Match award for his web-spinning spell 🕸️👏
Relive his superb performance ▶️ https://t.co/1SDOOs5TgO#TATAIPL | #PBKSvRCB | #Qualifier1 | #TheLastMile | @RCBTweets pic.twitter.com/8fAdYdloQv
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2025
फिल सॉल्ट ने खेली थी 56 रन की पारी
भले ही आरसीबी के सामने मात्र 102 रन का लक्ष्य था, लेकिन फिल सॉल्ट के खेलने का अंदाज वही रहा। सॉल्ट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों पर 56 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे। विराट कोहली इस मैच में 12 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके अलावा कप्तान रजत पाटीदार 15 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
ये भी पढ़ें:- PBKS vs RCB: क्वालीफायर-1 हारने के बाद श्रेयस अय्यर ने दिया बड़ा बयान, मैच गंवाने की बताई असली वजह