IPL 2025: दो दिन तक चले आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इस बार एक भी बांग्लादेशी खिलाड़ी को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। आईपीएल 2024 में मुस्तफिजुर रहमान को चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए देखा गया था और उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा था, लेकिन इस बार ये खिलाड़ी भी आईपीएल 2025 से बाहर रहने वाला है। जिसका बड़ा कारण भी अब सामने निकलकर आ रहा है।
क्यों नहीं खरीदे गए बांग्लादेश के खिलाड़ी?
बांग्लादेश के खिलाड़ियों का पिछले कुछ समय से टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। उनके पास टैलेंट की कमी दिख रही है। इसके अलावा बांग्लादेशी खिलाड़ियों के पास फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने का भी ज्यादा अनुभव नहीं है। बांग्लादेश के 12 खिलाड़ी इस बार मेगा ऑक्शन में थे, लेकिन किसी भी आईपीएल फ्रेंचाइजी उनके ऊपर बोली लगाने की हिम्मत नहीं दिखाई। अब आईपीएल 2025 में कोई भी बांग्लादेश का खिलाड़ी नहीं रहने वाला है।
Amidst violence against Hindus in Bangladesh, Not even a single cricketer from Bangladesh was acquired in the IPL 2025 auction!
Out of the 12 Bangladeshi players, who had been shortlisted for the IPL 2025 mega auction, only two of them were brought up as the franchises didn’t… pic.twitter.com/lt4hlSdmk7
---विज्ञापन---— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) November 26, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: बेस प्राइस 30 लाख, मिल गए 3.80 करोड़, युवा खिलाड़ी एक झटके में बन गया करोड़पति
🚨🚨𝐉𝐔𝐒𝐓 𝐈𝐍: IPL 2025 auction: All Bangladesh cricket players remain 𝙐𝙣𝙨𝙤𝙡𝙙.
Mustafizur Rahman – 𝙐𝙣𝙨𝙤𝙡𝙙
Shakib Al Hasan – 𝙐𝙣𝙨𝙤𝙡𝙙
Taskin Ahmed – 𝙐𝙣𝙨𝙤𝙡𝙙
Rishad Hossain – 𝙐𝙣𝙨𝙤𝙡𝙙
Mehidy Hasan Miraz – 𝙐𝙣𝙨𝙤𝙡𝙙
Litton Das – Unsold
Nahid Rana…— World of Current (@WorldofCurrent) November 26, 2024
आईपीएल बीच में छोड़कर चले जाना
बांग्लादेश के खिलाड़ियों को न खरीदने का दूसरा सबसे बड़ा कारण है उनका बीच टूर्नामेंट से वापस लौट जाना। दरअसल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को एनओसी देने में आनाकानी करता है। ऐसे में खिलाड़ी आईपीएल खेलने भारत आते हैं और दूसरी तरफ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड कोई सीरीज रख लेता है, जिसके कारण बांग्लादेशी खिलाड़ियों को आईपीएल बीच में छोड़कर वापस लौटना पड़ता है। जिसके कारण इस बार मेगा ऑक्शन में किसी भी बांग्लादेश के खिलाड़ी को खरीदा नहीं गया।
🟣 SWOT Analysis of Kolkata Knight Riders’ IPL 2025 Squad
The IPL 2025 Mega Auction is over, and KKR has built a 21-player squad. The main goal was to keep the core of the 2024 title-winning team, and they’ve done a great job at it.
A detailed thread covering weaknesses and… pic.twitter.com/whI5rxQwFM— KKR Vibe (@KnightsVibe) November 26, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ‘RCB कभी नहीं बदलना…’ मेगा ऑक्शन के बाद पूर्व क्रिकेटर ने फ्रेंचाइजी पर उठाया सवाल