IPL 2025: पिछले 2 सीजन से एमएस धोनी के आईपीएल से रिटायरमेंट को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही है। फैंस को हर बार लगता है कि धोनी इस सीजन आईपीएल से रिटायरमेंट लेंगे, लेकिन धोनी फिर से खेलते हुए दिखाई देते हैं। आईपीएल 2025 में भी धोनी खेलने के साथ-साथ चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी भी कर रहे हैं। वहीं अब धोनी के रिटायरमेंट पर बड़ी जानकारी सामने आ रही है।
आईपीएल 2026 में भी खेलेंगे धोनी?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक धोनी अपने रिटायरमेंट पर कुछ महीने के बाद फैसला ले सकते हैं। लेकिन कहा जा रहा है कि टीम में अभी भी कई ऐसे मुद्दे हैं जिनसे निपटना थोड़ा मुश्किल है। जिसके चलते एमएस धोनी फिलहाल टीम से बाहर नहीं जा सकते हैं। दरअसल सीएसके टीम में अभी भी युवा खिलाड़ियों को टिकने की जरुरत है। ऐसे में धोनी की मौजूदगी सीएसक के लिए एक विकेटकीपर, फिनिशर और मार्गदर्शक के रूप में काफी अहम हो जाती है।
🚨 MS DHONI COMING FOR IPL 2026 🚨
– There is no retirement hint from MS Dhoni to Chennai Super Kings. [TOI] pic.twitter.com/csHoVKI1I2
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 17, 2025
आईपीएल 2025 में CSK का खराब प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। शुरुआत मैचो में रुतुराज गायकवाड़ सीएसके के कप्तान थे, लेकिन इंजरी के चलते उनको पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद एकबार फिर से कप्तानी एमएस धोनी को सौंपी गई। हालांकि तब भी टीम का प्रदर्शन सुधर नहीं पाया। सीएसके ने आईपीएल 2025 में अपने 12 मैच खेल लिए हैं, जिसमें से टीम को 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है जबकि महज 3 मैचों में सीएसके को दीत मिल पाई है। फिलहाल सीएसके प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
MS DHONI — the man who made hope a habit.
At 43, he still carried a billion dreams like it was 2007.WELL PLAYED, THALA.
#CSKvsPBKS pic.twitter.com/j3K1kWF2aR
— Atul (@tiwariaatul) April 8, 2025
साल 2023 में जीता था आखिरी खिताब
चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी की कप्तानी में 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। साल 2023 में सीएसके की टीम आखिरी बार आईपीएल विजेता बनी थी, तब एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके ने गुजरात टाइटंस को हराया था। पिछले सीजन भी सीएसके की टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई थी।
ये भी पढ़ें:- RCB vs KKR: विराट एक झटके में 3 प्लेयर्स को करेंगे पीछे? बनाने होंगे महज इतने रन