---विज्ञापन---

खेल

MI vs KKR: केकेआर की Playing 11 में होगी धांसू ऑलराउंडर की एंट्री? मुंबई के गेंदबाजों को पार पाना होगा मुश्किल

IPL 2025 MI vs KKR: आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला होने वाला है। इस मैच में केकेआर की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है।

Author Published By : Vishal Pundir Updated: Mar 31, 2025 13:08
IPL 2025 KKR
IPL 2025 KKR

IPL 2025 MI vs KKR: आईपीएल 2025 में आज 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शाम 7:30 बजे वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में मुंबई को अपनी सीजन-18 की पहली जीत की तलाश रहेगी। अभी तक मुंबई ने 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही हार्दिक पांड्या की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब केकेआर के सामने भी मुंबई इंडियंस के लिए जीत हासिल करना उतना आसान नहीं होने वाला है। टीम के सबसे सीनियर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अभी भी खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ केकेआर की प्लेइंग इलेवन में आज धांसू ऑलराउंडर की एंट्री हो सकती है।

सुनील नरेन की होगी वापसी?

केकेआर के सबसे धाकड़ ऑलराउंडर्स में से एक सुनील नरेन पिछले मैच में इंजरी के चलते खेल नहीं पाए थे। जिसके बाद नरेन की जगह प्लेइंग इलेवन में मोईन अली को खेलते हुए देखा गया था। ऐसे में अब मुंबई के साथ होने वाले मैच में सुनील नरेन की वापसी तय मानी जा रही है। आरसीबी के साथ खेले गए पहले मैच में सुनील नरेन केकेआर की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। इस दौरान उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों पर 44 रन बनाए थे। जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए नरेन ने 4 ओवर में महज 27 रन देकर 1 विकेट भी हासिल किया था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ‘क्या यह खिलाड़ी गेम से बड़ा है…’, CSK की हार के बाद धोनी पर फूटा फैंस का गुस्सा

2 मैच खेल चुकी है केकेआर

सीजन-18 में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स अपने 2 मैच खेल चुकी है। जिसमें से अजिंक्य रहाणे की टीम को 1 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है। पहले मैच में केकेआर को आरसीबी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरे मैच में केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी। अब तीसरे मैच को जीतकर केकेआर अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर (उपकप्तान), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और अंगकृष रघुवंशी

ये भी पढ़ें:- RR vs CSK: ‘मुझे कोई मैच याद नहीं…’ राजस्थान से करीबी मैच हारने पर सहवाग ने उठाए धोनी पर सवाल

First published on: Mar 31, 2025 01:07 PM

संबंधित खबरें