IPL 2025 Mega Auction Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों बांग्लादेश के साथ चल रही टेस्ट सीरीज में धमाल मचा रहे हैं। चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में पंत ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। टेस्ट क्रिकेट में पंत की लगभग 2 साल के बाद शानदार वापसी हुई है। वहीं एक्सीडेंट के बाद पंत ने सबसे पहले आईपीएल 2024 में क्रिकेट खेला था।
इस सीजन पंत एक बार फिर से दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी करते हुए दिखे थे। ये सीजन पंत के लिए काफी शानदार भी रहा था। वहीं आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले कई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पंत इस बार दिल्ली कैपिटल्स से अलग हो सकते हैं। लेकिन पंत को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
दिल्ली कैपिटल्स में ही रहेंगे पंत
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में ऋषभ पंत और दिल्ली कैपिटल्स के सहमालिक पार्थ जिंदल के बीच एक बैठक हुई। जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स की पहली पसंद अभी भी पंत ही है। वहीं दूसरी तरफ अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले आधिकारिक रिटेंशन नियम जारी नहीं किए हैं। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स का मैनेजमेंट पंत को टीम का कप्तान बनाए रखने के फैसले से सहमत दिख रहा है।
🚨 RISHABH PANT TO STAY WITH DELHI CAPITALS IN IPL 2025…!!! 🚨
---विज्ञापन---– Pant will be Delhi’s top retention. (Cricbuzz). pic.twitter.com/ktCiHHGkZB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 21, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: मैच में बांग्लादेश की फील्डिंग सेट करने लगे ऋषभ पंत, वीडियो हुआ वायरल
🚨 IPL RETENTION UPDATE🚨
Rishabh Pant set to be Delhi Capitals’ first-choice retention.
Even as the rules are being finalised, DC have started planning their moves.
Report: https://t.co/RzFCq2EQQq#IPL #RishabhPant #DelhiCapitals pic.twitter.com/zIfYNzKpno
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 21, 2024
बढ़ सकती है पंत की आईपीएल सैलरी
दिल्ली कैपिटल्स से फिलहाल ऋषभ पंत को एक आईपीएल सीजन खेलने के लिए 16 करोड़ रुपये मिलते हैं। अब रिपोर्ट सामने आ रही है बीसीसीआई द्वारा निर्धारित रिटेंशन नियमों के आधार पर यह आंकड़ा बढ़ सकता है। बता दें, कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत ने आईपीएल 2023 नहीं खेला था। इस सीजन टीम की कप्तानी डेविड वॉर्नर करते हुए दिखाई दिए थे।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: ऋषभ पंत ने की MS Dhoni की बराबरी, 634 दिन बाद किया ये कारनामा