यश ठाकुर पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। यश को पंजाब ने 1.60 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है।
IPL 2025 Mega Auction Latest Updates: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज सऊदी अरब के जेद्दा में हो रही है। मेगा ऑक्शन के पहले दिन ऋषभ पंत ने सभी रिकॉर्ड्स को चकनाचूर किया। पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ की बोली लगाते हुए टीम में शामिल किया। वहीं, श्रेयस अय्यर के लिए भी 26.75 करोड़ी की बोली लगी। वेंकटेश अय्यर के लिए केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये खर्च किए। डेविड वॉर्नर और देवदत्त पडिक्कल जैसे प्लेयर अनसोल्ड रहे। वहीं, कुछ अनकैप्ड भारतीय प्लेयर्स को भी अच्छा खासी मोटी रकम मिली।
नीचे पढ़ें पल-पल की अपडेट…
वैभव अरोड़ा एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। वैभव को केकेआर ने 1.80 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया है।
विजयकुमार वैशाक को पंजाब किंग्स ने 1.80 करोड़ की बोली लगाते हुए अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
मोहित शर्मा आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे। मोहित को दिल्ली ने 2.20 करोड़ की बोली लगाते हुए अपनी टीम में शामिल किया है।
मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके आकाश मधवाल को राजस्थान रॉयल्स ने 1.20 करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
रसिख डार को आरसीबी ने 6 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। दिल्ली कैपिटल्स ने रसिख के लिए राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया।
रॉबिन मिंज को मुंबई इंडियंस ने 65 लाख में खरीद लिया।
विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्रा को दिल्ली ने 65 लाख में खरीद लिया।
पिछले सीजन पंजाब के लिए अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचाने वाले आशुतोष शर्मा को आगामी सीजन के लिए दिल्ली ने खरीदा है। उन्हें दिल्ली ने 3.80 करोड़ में खरीद लिया।
विजय शंकर को सीएसके ने 1.20 करोड़ में स्क्वाड का हिस्सा बनाया।
हरप्रीत बरार को पंजाब किंग्स ने 1.50 करोड़ में अपनी टीम के साथ जोड़ा।
अब्दुल समद को एलएसजी ने 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा।
पिछले सीजन मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले नमनधीर को आगामी सीजन के लिए मुंबई ने 5.25 करोड़ में खरीदा
दिल्ली ने समीर रिजवी को 95 लाख रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ लिया।
दिल्ली ने करुण नायर को 50 लाख में खरीद लिया।
4 करोड़ में केकेआर ने अंगकृष को अपनी टीम के साथ जोड़ा
नेहाल वढ़ेरा को पंजाब किंग्स ने 4.20 करोड़ में खरीद लिया। वह पहले मुंबई का हिस्सा थे
सीएसके ने 10 करोड़ में नूर अहमद को खरीदा। वह अब पीली जर्सी में नजर आएंगे
ट्रेंट बोल्ट को मुंबई इंडियंस ने 12.50 करोड़ में अपने नाम किया
जोफ्रा आर्चर को आईपीएल ऑक्शन में करोड़ों रुपये मिले। उन्हें राजस्थान ने 12.50 करोड़ में खरीदा
आरसीबी ने जोश हेजलुवड को 12.5 करोड़ में खरीदा
जितेश शर्मा को भी आरसीबी ने खरीदा। उन्हें 11 करोड़ रुपये मिले हैं।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड आरसीबी के हुए। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था।
11.25 करोड़ में ईशान किशन को एसआरएच ने अपने नाम कर लिया।
फिल साल्ट को आरसीबी ने खरीदा। उन्हें 11.50 करोड़ रुपये मिले
मैक्सवेल को 4 करोड़ 20 लाख रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीद लिया। उन्हें पिछली सैलरी से 6.80 करोड़ रुपये मिले हैं। पिछले सीजन उन्हें 11 करोड़ रुपये मिले थे।
मिचेल मार्श को 3.40 करोड़ में एलएसजी ने अपने साथ जोड़ा
23.75 करोड़ में केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है।
दिग्गज स्पिनर आर अश्विन को अच्छा खासा पैसा मिला है। सीएसके ने 9.75 करोड़ रुपये में आर अश्विन को खरीद लिया।
तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को ऑक्शन में मोटा पैसा मिला है। एसआरएच ने उन्हें 8 करोड़ में अपने साथ जोड़ा।
राहुल त्रिपाठी को सीएसके का साथ मिला है। सीएसके ने 3.40 करोड़ में राहुल त्रिपाठी को खरीदा
देवदत्त पडिक्कल का बेस प्राइस 2 करोड़ था। लेकिन उन्हें किसी टीम ने अपने साथ नहीं जोड़ा
हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.75 करोड़ में अपनी टीम का हिस्सा बनाया। वह इससे पहले एसआरएच के लिए खेले थे
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस बार केएल राहुल को अपनी टीम में शामिल किया है, जहां उन्हें 14 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
गुजरात टाइटंस की टीम ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को 12.25 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया है।
एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी पंजाब किंग्स ने अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया है।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अपने दल में शामिल किया है। टीम ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए 10 करोड़ खर्च किए।
आईपीएल में इस साल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले ऋषभ पंत अब लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में शामिल हो गए हैं। उन्हें 27 करोड़ रुपये मिले हैं और वो इसके साथ ही आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।
पिछली बार के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क इस बार दिल्ली कैपिटल्स टीम में शामिल हुए हैं। उन्हें टीम ने 11.75 करोड़ देकर अपने दल में शामिल किया है।
इंग्लैंड के विश्व विजेता कप्तान जोस बटलर को गुजरात टीम ने 15.75 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है।
पंजाब किंग्स की टीम ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है। इसके साथ ही वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।
गुजरात टाइटंस ने 10.75 करोड़ रुपये देकर तेज गेंदबाज कगीसो रबाड़ा को अपनी टीम में शामिल किया है।
पंजाब में ही रहेंगे तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह। टीम ने उनके लिए 18 करोड़ खर्च करके आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया है।
मेगा ऑक्शन में जिन विदेशी खिलाड़ियों पर बोली लग सकती है, उसमें इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन का नाम सबसे ऊपर है। उनके अलावा अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर पर भी टीमें पैसा बरसा सकती हैं।
मेगा ऑक्शन में आज 84 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, जिसमें श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं।
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सबसे उम्रदराज क्रिकेटर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन हैं, जिनकी उम्र 42 साल है।
मेगा ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 की तारीख का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने बताया है कि अगले साल यह टूर्नामेंट 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा।
सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगी।
मेगा ऑक्शन में पंजाब टीम के पास सबसे ज्यादा बजट है, जहां उसके पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 110.5 करोड़ रुपये हैं।
फैंस आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं। वहीं टीवी पर मेगा ऑक्शन का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।