IPL Mock Auction: मेगा ऑक्शन से पहले पूर्व भारतीय दिग्गज श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक मॉक ऑक्शन कराया। जिसमें ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बने। मॉक ऑक्शन में ऋषभ पंत को पंजाब किंग्स ने 29 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके अलावा मॉक ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने केएल राहुल को भारी भरकम कीमत पर खरीदा। हालांकि मेगा ऑक्शन से पहले काफी अटकलें लगाई जा रही है कि राहुल की इस बार आरसीबी में एंट्री हो सकती है।
RCB ने केएल राहुल पर खर्च किए इतने करोड़
इस बार केएल राहुल भी मेगा ऑक्शन का हिस्सा होने वाले हैं। राहुल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये हैं। पिछले तीन साल से राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे थे। लेकिन इस बार राहुल की टीम बदलती हुई दिखाई दे सकती है।
वहीं पूर्व भारतीय दिग्गज द्वारा अपने यूट्यूब चैनल पर करवाए गए मॉक ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स ने केएल राहुल को 20 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा। ऐसे में फैंस को अब लगने लगा है कि राहुल को मेगा ऑक्शन में आरसीबी किसी भी कीमत पर खरीदने वाली है। इससे पहले भी राहुल आरसीबी के लिए खेल चुके हैं। साल 2016 में राहुल आरसीबी टीम का हिस्सा थे।
🚨KKR, MI, CSK & RCB likely to bid for #KLRahul in #IPL2025 Auction!
---विज्ञापन---– The bidding war for KL going to be crazy! pic.twitter.com/lwIhECLCOt
— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) November 16, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
केएल राहुल का आईपीएल रिकॉर्ड
पिछले काफी समय से केएल राहुल का बल्ला खामोश नजर आ रहा है। न्यूजीलैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज के एक मैच बाद ही राहुल को टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। अब राहुल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुई दिखाई देने वाले हैं। फैंस को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया में राहुल फॉर्म में लौट आएंगे।
‘They are very much interested in a potential RTM for Faf’
Why should RCB buy KL Rahul? 🤔 pic.twitter.com/lyKqhG0qYQ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 16, 2024
वहीं आईपीएल में राहुल के आंकड़े काफी शानदार हैं। अभी तक इस खिलाड़ी में आईपीएल में 132 मैच खेले हैं। जिसकी 123 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए राहुल ने 4683 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 134.6 का रहा है। आईपीएल में राहुल के बल्ले से 37 अर्धशतक ऍर चार अर्धशतक निकल चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- धोनी का फैन बनना चाहता है पंजाब किंग्स का कप्तान, कहा-जिता सकता हूं आईपीएल का खिताब