IPL 2025 Mega Auction: केएल राहुल जो पिछले तीन साल से लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान थे, इस बार फ्रेंचाइजी ने उनको रिलीज कर दिया है। आईपीएल 2024 के बाद से ही राहुल के एलएसजी से अलग होने की अटकलें लगाई जा रही थी। अब केएल राहुल भी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे। वहीं राहुल की जगह अब लखनऊ सुपर जायंट्स की नजरें एक धाकड़ खिलाड़ी पर हैं जो विकेटकीपिंग के साथ-साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए भी जाना जाता है।
ईशान किशन पर होगी LSG की नजरें
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को इस बार मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया है। पिछले कई सालों से ईशान किशन मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए आ रहे थे। हालांकि पिछला सीजन किशन के लिए कुछ खास नहीं रहा था। तो वहीं रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह के सामने उनका रिटेन होना दिख नहीं रहा था। वहीं अब ईशान किशन मेगा ऑक्शन का हिस्सा होने वाले हैं। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स इस विकेटकीपर बल्लेबाज को टारगेट करती हुई दिख सकती है।
लखनऊ ने इस बार निकोलस पूरन को 21 करोड़, रवि बिश्नोई और मयंक यादव को 11 करोड़ और आयुष बदोनी-मोहसिन खान को 4-4 करोड़ में रिटेन किया है। ऐसे में अब टीम को एक विकेटकीपर बल्लेबाज की भी जरुरत है। ऐसे में ईशान किशन एलएसजी के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।
– Ishan Kishan.
– KL Rahul.
– Rishabh Pant.---विज्ञापन---🚨 TOP 3 INDIAN WICKETKEEPER BATTERS AT IPL 2025 MEGA AUCTION…!!! 🚨 pic.twitter.com/SXvt96Iepq
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 31, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: आर अश्विन ने उलटा दौड़कर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, महज 5 सेकंड में कर दिया कमाल
हालांकि एलएसजी के पास विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में निकोलस पूरन भी उपलब्ध हैं लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 में पूरन को एलएसजी का कप्तान बना सकती है। ऐसे में टीम पूरन पर ज्यादा बोझ नहीं डालना चाहेगी।
Mumbai Indians have released star opener Ishan Kishan, power hitter Tim David, and all-rounder Mohammad Nabi ahead of the IPL 2025 mega auction.
Which players do you think MI will bring back by using the RTM card?
📷: IPL pic.twitter.com/SKCaVbFo7W
— CricTracker (@Cricketracker) October 31, 2024
ईशान किशन का आईपीएल करियर
अभी तक आईपीएल में ईशान किशन ने 105 मैच खेले हैं। जिसकी 99 पारियों में इस खिलाड़ी के बल्ले से 2644 रन निकले हैं। इस दौरान किशन का स्ट्राइक रेट 135.87 का रहा है। वहीं उन्होंने आईपीएल में अभी तक 16 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा ईशान के बल्ले से 255 चौके और 119 छक्के निकले हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: रिलीज होने के बाद भी टीम में वापस आ सकते हैं 3 बड़े खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी करेगी ये खास काम