---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी चोट की वजह से हुआ बाहर

Mayank Yadav: आईपीएल 2025 22 मार्च से हो रही है। इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स को एक बड़ा झटका लगा है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 10, 2025 22:33

Mayank Yadav: लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के तेज गेंदबाज मयंक यादव आईपीएल 2025 के पहले चरण से बाहर हो गए हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, मयंक इस समय कमर की चोट से उबर रहे हैं और उन्होंने हाल ही में बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में दोबारा गेंदबाजी शुरू की है।

मयंक को पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में भारत के लिए डेब्यू करने के बाद यह चोट लगी थी। फिलहाल बीसीसीआई ने उनकी मैदान पर वापसी के लिए कोई तय तारीख नहीं दी है। अगर मयंक अपनी गेंदबाजी का कार्यभार बढ़ाने के साथ-साथ फिटनेस के सभी मानकों को पूरा करने में सफल रहते हैं, तो वह आईपीएल 2025 के दूसरे चरण में मैदान पर वापसी कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा बड़ा झटका

आईपीएल 2025 के पहले हाफ में मयंक यादव की अनुपलब्धता लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकती है। एलएसजी ने मेगा नीलामी से पहले मयंक को 11 करोड़ रुपये (करीब 1.31 मिलियन डॉलर) में रिटेन किया था।

आईपीएल 2024 में खेल पाए थे सिर्फ 4 मैच

आईपीएल 2024 में मयंक यादव का सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा और साइड स्ट्रेन के कारण उनका खेल केवल चार मैचों तक ही सीमित रहा। रिहैब के दौरान मयंक को एक नई चोट का सामना करना पड़ा, जिससे उनकी वापसी में और देरी हो गई। हालांकि, वह बाद में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 श्रृंखला में भारत के लिए खेलने में सफल रहे।

---विज्ञापन---

लेकिन दुर्भाग्यवश, बांग्लादेश के खिलाफ मैच के तुरंत बाद मयंक एक और चोट के शिकार हो गए, जिससे उन्हें दोबारा रिहैब के लिए लौटना पड़ा। बीसीसीआई ने अभी तक मयंक की चोट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि उनकी पीठ के निचले हिस्से में बाईं तरफ तनाव से जुड़ी चोट है, जिसके चलते उनकी वापसी में देरी हो रही है।

 

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Mar 10, 2025 10:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें