---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: दिग्वेश राठी के सेलिब्रेशन पर भड़के सुनील गावस्कर, जमकर लगाई लताड़

IPL 2025 LSG vs PBKS: पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्य का विकेट लेने के बाद दिग्वेश राठी ने नोटबुक सेलिब्रेशन किया था, जो सुनील गावस्कर को पसंद नहीं आया।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Apr 2, 2025 07:21
LSG vs PBKS
LSG vs PBKS

IPL 2025 LSG vs PBKS: आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत की लखनऊ सुपर जायंट्स को दूसरी हार का सामना करना पड़ा। पंजाब किंग्स ने बीते दिन एलएसजी को 8 विकेट से पटखनी दी। इस मैच में गेंदबाजी के दौरान लखनऊ के गेंदबाज दिग्वेश राठी ने प्रियांश आर्य का विकेट लेकर कुछ इस तरह से सेलिब्रेशन किया, जिसने सबका ध्यान खींच लिया। वहीं दिग्वेश का ये सेलिब्रेशन पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर को रास नहीं और उन्होंने खिलाड़ी की क्लास लगा दी।

सुनील गावस्कर ने दिग्वेश की लगाई क्लास

पंजाब किंग्स को 2.5 ओवर में 26 रन के स्कोर पर प्रियांश आर्य के रूप में पहला झटका लगा था। प्रियांश महज 8 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं प्रियांश का विकेट लेने के बाद दिग्वेश राठी ने नोटबुक वाला सेलिब्रेशन बनाया, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर को ये सेलिब्रेशन बिल्कुल अच्छा नहीं लगा।

---विज्ञापन---

जिसको लेकर मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा “यदि आपको पिछली गेंद पर चौका या छक्का लगता और तब आप अगली गेंद पर विकेट हासिल कर लेते है तो ऐसा सेलिब्रेशन बनता है लेकिन आप एक गेंदबाज हैं और आपकी 5 गेंद डॉट गई और छठी गेंद पर आपको विकेट मिलता है फिर आप ऐसा सेलिब्रेशन करते है जो समझ नहीं आता। इस जेस्चर का मतलब है कि आपको विकेट की उम्मीद नहीं थी और आप दिखावा करने की कोशिश कर रहे है।”

LSG को 8 विकेट से मिली हार

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे। एलएसजी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए निकोलस पूरन ने 30 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली थी। इसके आयुष बदोनी ने 41 रन बनाए थे। वहीं पंजाब किंग्स ने इस मैच को 16.2 ओवर में 2 विकेट खोकर जीत लिया था।

पंजाब किंग्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली थी। जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इसके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 52 रन और नेहाल वढेरा ने 25 गेंदों पर 43 रन की नाबाद पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए थे।

ये भी पढ़ें:- LSG vs PBKS: अय्यर और अर्शदीप पर भारी पड़ा ये खिलाड़ी, जीता प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Apr 02, 2025 07:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें