---विज्ञापन---

खेल

LSG vs PBKS: श्रेयस अय्यर करेंगे Playing 11 में बदलाव? इस खिलाड़ी के खेलने पर बना सस्पेंस

IPL 2025 LSG vs PBKS: लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ होने वाले मैच में आज पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है। एक स्पिन गेंदबाज की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Apr 1, 2025 11:19
IPL 2025 PBKS
IPL 2025 PBKS

IPL 2025 LSG vs PBKS: आईपीएल 2025 में आज 13वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच इकाना स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। पंजाब किंग्स ने अभी तक सीजन-18 में एक ही मैच खेला है और उसमें ही श्रेयस अय्यर की टीम ने जीत हासिल की थी, अब लखनऊ के खिलाफ भी पंजाब अपनी जीत की लय को बरकार रखना चाहेगी। वहीं इस मैच को लेकर पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी देखने को मिल सकता है।

इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका?

लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच को स्पिनर्स के अनुकूल माना जाता है। जिसको देखते हुए आज श्रेयस अय्यर प्लेइंग इलेवन में स्पिन गेंदबाज हरप्रीत बरार को शामिल कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो फिर अजमतुल्लाह उमरजई को बाहर बैठना पड़ सकता है, जिनको पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलते हुए देखा गया था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने रचा इतिहास, वानखेड़े स्टेडियम में चकनाचूर हुआ KKR का धांसू रिकॉर्ड

विजयकुमार वैशाख के खेलने पर सस्पेंस

पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ विजयकुमार वैशाख ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया था। इस मैच में विजयकुमार इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए थे। डेथ ओवरों में कमाल की गेंदबाजी करते वैशाख ने पंजाब किंग्स की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। गेंदबाजी करते हुए वैशाख ने 3 ओवर में 28 रन खर्च किए थे। हालांकि लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ होने वाले मैच में उनके खेलने पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।

LSG के खिलाफ PBKS की संभावित प्लेइंग इलेवन

प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसेन, युजवेंद्र चहल, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें:- MI vs KKR: मैच के बाद रोहित और नीता अंबानी के बीच हुई ‘गंभीर’ बातचीत, VIDEO हो रहा वायरल

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Apr 01, 2025 11:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें