IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 में मंगलवार को दो बड़े मुकाबले खेले गए। पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने केकेआर को पटखनी दी। वहीं, दूसरे मैच में पंजाब किंग्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से शिकस्त दी। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 238 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए, जिसके जवाब में कोलकाता की टीम 7 विकेट खोकर 234 रन ही बना सकी। वहीं, पंजाब द्वारा बनाए गए 219 रनों के जवाब में पांच बार की चैंपियन सीएसके 201 रन ही बना सकी। इन दो मैचों के बाद प्वाइंट्स टेबल में भी भारी फेरबदल हुआ है।
लखनऊ की खुशी पर पंजाब ने फेरा पानी
लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिन के पहले मैच में केकेआर को हराकर प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर की पोजीशन हासिल की थी। हालांकि, लखनऊ की खुशी पर जल्द ही पंजाब किंग्स ने पानी फेर दिया। पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के साथ ही फिर से नंबर 4 की पोजीशन पर कब्जा जमा लिया है। 3 मैचों में तीन जीत दर्ज करने वाली दिल्ली कैपिटल्स टेबल में टॉप पर बरकरार है, जबकि गुजरात टाइटंस 6 पॉइट के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है। तीसरे पायदान पर आरसीबी का कब्जा है। एक और हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स 9वें स्थान पर पहुंच चुकी है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद सबसे निचेल पायदान पर मौजूद है।
THE POINTS TABLE OF IPL 2025:
– DC, GT, RCB & PBKS at the Top.
– MI & CSK at No.8 & No.9. pic.twitter.com/VC1WDkgZVR---विज्ञापन---— Tanuj (@ImTanujSingh) April 8, 2025
पंजाब ने चटाई चेन्नई को धूल
रोमांच से भरे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 219 रन लगाए। टीम की तरफ से प्रियांश आर्या ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका। वहीं, शशांक सिंह और मार्को यानसन ने भी आतिशी पारी खेली। हालांकि, 220 रनों के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई 5 विकेट खोकर 201 ही बना सकी। टीम की तरफ से डेवोन कॉनवे ने 49 गेंदों पर 69 रन ठोके, जबकि शिवम दुबे ने 42 रन बनाए। अंतिम ओवरों में एमएस धोनी ने 12 गेंदों में 27 रन ठोके, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके।