IPL 2025 RCB vs DC: आईपीएल 2025 का 24वां मैच बीते दिन एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की। दिल्ली की ये इस सीजन लगातार चौथी जीत है। केएल राहुल इस मैच में दिल्ली की जीत के हीरो रहे। अकेले राहुल आरसीबी के गेंदबाजों पर भारी पड़े। जीत के बाद राहुल ने पिच पर ऐसा सेलिब्रेशन मनाया कि कहीं न कहीं अब आरसीबी फैंस को मिर्ची जरूर लगेगी। लग रहा है आरसीबी से भारी चूक हो गई है, जिसके चलते अब फ्रेंचाइजी पछता रही होगी।
मेगा ऑक्शन में आरसीबी से हो गई चूक?
केएल राहुल इस बार दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा है। उससे पहले कई साल तक राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा और टीम के कप्तान भी थे, लेकिन मेगा ऑक्शन 2025 से पहले एलएसजी ने राहुल को रिलीज कर दिया था। जिसके बाद हर किसी को लग रहा था कि मेगा ऑक्शन में आरसीबी जरूर केएल राहुल पर भरोसा जताएगी और एकबार फिर से केएल आरसीबी के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे, लेकिन ऐसा हो न सका। आरसीबी ने मेगा ऑक्शन में राहुल को खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और दिल्ली कैपिटल्स ने इस खिलाड़ी को 14 करोड़ रुपये में खरीदा।
Never seen KL RAHUL this ANGRY before!!
He was Here to Make a STATEMENT 🥶🔥 pic.twitter.com/EspMvovYCB
---विज्ञापन---— Jyotirmay Das (@dasjy0tirmay) April 10, 2025
दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब राहुल का प्रदर्शन काफी अलग दिख रहा है। पिछले सीजन राहुल को उनकी स्लो बल्लेबाजी के लिए काफी ट्रोल किया गया था, लेकिन अब नए सीजन में राहुल अलग ही अंदाज में दिख रहे हैं। राहुल ने सीएसके के खिलाफ शानदार 77 रन की पारी खेली थी, वहीं अब आरसीबी के खिलाफ उन्होंने नाबाद 93 रन की पारी खेली है।
New team. ✅
New batting role. ✅Same class. ✅
Same Mr. Dependable. ✅
Same KL Rahul. ✅ pic.twitter.com/zfng1Q7fm7— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 10, 2025
दिल्ली की जीत में चमके राहुल
इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 163 रन बनाए थे। जिसके बाद दिल्ली ने इस स्कोर को 17.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। मैच में राहुल ने 53 गेंदों पर 93 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल थे। जीत के बाद राहुल ने काफी गर्मजोशी से सेलिब्रेशन किया था।
ये भी पढ़ें:- RCB vs DC: केएल राहुल के खास सेलिब्रेशन का क्या था मतलब? जीत के बाद हुआ खुलासा