IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सीजन 18 की शुरुआत बेहद शानदार की थी, लेकिन उसके बाद टीम लगातार हारती हुई नजर आ रही है। अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल के अलावा अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं। अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन में अपना सबसे अहम मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने वाली है। उससे पहले फॉर्म में चल रहे केएल राहुल अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए हैं।
अभ्यास के दौरान इंजर्ड हुए केएल राहुल
दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल मुंबई के खिलाफ मुकाबले से पहले अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार केएल जब नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे थे। उस समय मुकेश कुमार की गेंद उनके दांए घुटने में लगी। जिसके कारण उन्हें नेट्स छोड़कर जाना पड़ा। मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम को करो या मरो वाला मुकाबला खेलना है। ऐसे में अहम मैच से पहले राहुल की इंजरी टीम को बहुत ज्यादा परेशान कर सकती है। दिल्ली की टीम अगर मैच हारी तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।
Alert: India & @DelhiCapitals senior batsman KL Rahul left the nets after being hit on the right knee by a Mukesh Kumar delivery while batting..hope he is fine @IPL #ipl2025update
— Gaurav Gupta (@toi_gauravG) May 20, 2025
---विज्ञापन---
अगला मुकाबला राहुल खेलेंगे या नहीं?
इस रिपोर्ट के बाद ये बड़ा सवाल बन गया है कि केएल राहुल अगला मुकाबला खेलेंगे या नहीं। हालांकि उसी रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि चोट फिलहाल बहुत ज्यादा गंभीर नहीं है। ऐसे में वो अगला मुकाबला खेलते हुए नजर आ सकते हैं। टीम मैनेजमेंट की मानें तो फिलहाल कोई इंजरी की समस्या नहीं नजर आ रही है। हालांकि अब कल मुकाबला देखना होगा। केएल राहुल ने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार 112 रनों की पारी खेली थी। दिल्ली की टीम उम्मीद करेगी कि वो अपने उसी फॉर्म में मुंबई के खिलाफ भी खेले।
ये भी पढ़ें: T20 Mumbai League 2025: 6 साल बाद वापसी को तैयार टूर्नामेंट, जारी हुआ नया शेड्यूल, जानें कब और कहां होंगे मुकाबले