IPL 2025 KKR vs SRH: आईपीएल 2025 के 15वें मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में हैदराबाद को 80 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। ये सनराइजर्स की इस सीजन लगातार तीसरी हार थी। इस मैच में पैट कमिंस ने डेब्यूटेंट खिलाड़ी पर ज्यादा भरोसा न करके एक बड़ी गलती की। जबकि ये खिलाड़ी हैदराबाद के लिए मैच विनर साबित हो सकता था।
कमिंस ने किया मेंडिस को नजरअंदाज
इस मैच में कामिंडु मेंडिस को अपना आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिला। श्रीलंका के इस खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में हैदराबाद ने 75 लाख में खरीदा था। वहीं अपने पहले ही मैच में मेंडिस ने अपने प्रदर्शन से काफी इंप्रेस किया, लेकिन कहीं न कहीं कप्तान पैट कमिंस ने इस खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया। दरअसल इस मैच में कमिंस ने 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। जिनमें से एक मेंडिस भी थे, लेकिन कमिंस ने मेंडिस से महज एक ही ओवर करवाया था।
जबकि मेंडिस ने अपने एक ओवर में महज 4 रन ही खर्च किए थे। ऐसे में अगर मेंडिस 2 या 3 ओवर भी करते तो शायद केकेआर इतना बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं होते। इसके अलावा बल्लेबाजी में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। बल्लेबाजी करते हुए मेंडिस ने 20 गेंदों पर 27 रन बनाए थे। जिसमें 1 चौका और 2 छक्के शामिल थे।
Left 👉 Right
Right 👉 Left
Confused? 🤔---विज्ञापन---That’s what Kamindu Mendis causes in the minds of batters 😉
Updates ▶ https://t.co/jahSPzdeys#TATAIPL | #KKRvSRH | @SunRisers pic.twitter.com/IJH0N1c3kT
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2025
दोनों हाथों से गेंदबाजी करते दिखे थे मेंडिस
इस मैच में कामिंडु मेंडिस को बाएं और दाएं दोनों हाथों से गेंदबाजी करते हुए देखा गया था। ये आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ जब किसी गेंदबाज ने दोनों हाथों से गेंद डाली हो। मेंडिस ने पहले वेंकटेश अय्यर को दाएं हाथ और फिर अंगकृष रघुवंशी को बाएं हाथ से गेंद डाली थी।
Lighting up Eden Gardens with some fireworks 💥
Sit back and enjoy Rinku Singh and Venkatesh Iyer’s super striking 🍿👏
5⃣0⃣ up for Iyer in the process!
Updates ▶ https://t.co/jahSPzdeys#TATAIPL | #KKRvSRH | @KKRiders pic.twitter.com/AAAqnOsRy8
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2025
120 रन पर ढेर हो गई थी सनराइजर्स हैदराबाद
इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 201 रन का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में सनराइजर्स की पूरी टीम 120 रन पर ढेर हो गई थी। केकेआर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट चटकाए थे। वहीं हैदराबाद की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें:- KKR vs SRH: वेंकटेश अय्यर और वरुण चक्रवर्ती पर भारी पड़ा ये खिलाड़ी, बना ‘प्लेयर ऑफ द मैच’