IPL 2025 KKR vs SRH: आईपीएल 2025 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 15वां मैच शाम 7:30 बजे ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। दोनों टीमों का प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। दोनों टीमों ने अभी तक 3-3 मैच खेले हैं, जिसमें से 2 में हार और 1-1 मैचों में जीत मिली है। जहां पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को मुंबई इंडियंस तो सनराइजर्स हैदराबाद को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। सनराइजर्स को अपने पिछले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है ऐसे में अब कप्तान पैट कमिंस प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर सकते हैं। ईडन गार्डन्स की स्पिन फ्रेंडली पिच को देखते हुए कमिंस ये फैसला कर सकते हैं।
राहुल चाहर को मिल सकता है मौका
स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर को अभी तक आईपीएल 2025 में एक भी मैच खेलने को मौका नहीं मिला है। सनराइजर्स की तरफ से अभी 2 स्पिन गेंदबाज एडम जैम्पा और जीशान अंसारी को खेलते हुए देखा गया इसके अलावा पार्ट टाइम के तौर पर अभिषेक शर्मा ने भी थोड़ी बहुत गेंदबाजी की है। अब केकेआर के खिलाफ राहुल चाहर की सनराइजर्स हैदराबाद की एंट्री हो सकती है। राहुल ने अभी तक 78 मैचों में 75 विकेट चटकाए हैं।
Never say never ft. Rahul 😂🧡
Rahul Chahar | #PlayWithFire | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/39KEmGULkz
---विज्ञापन---— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 1, 2025
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: विराट कोहली की चोट पर आया बड़ा अपडेट, कोच ने कर दिया बड़ा खुलासा
पहले 2 मैचों में एडम जैम्पा को खेलते हुए देखा गया था जो ज्यादा असरदार साबित नहीं हुए थे। 2 मैचों में जैम्पा महज 2 ही विकेट चटका पाए थे। इसके बाद तीसरे मैच में वियान मुल्डर को मौका मिला था, जिनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा था। वियान को महज 1 ही ओवर डालने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 16 रन खर्च किए थे।
𝗗𝗲𝘁𝗲𝗿𝗺𝗶𝗻𝗲𝗱. 𝗙𝗼𝗰𝘂𝘀𝗲𝗱. 𝗥𝗲𝗮𝗱𝘆. 💪#PlayWithFire | #KKRvSRH | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/GUn5kjO9f0
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 3, 2025
KKR के खिलाफ SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, जीशान अंसारी।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: सूर्यकुमार यादव की पत्रकार से हुई लड़ाई! जानें क्या है पूरा मामला?