KKR vs RR LIVE Cricket Score: आईपीएल 2025 के 53वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टक्कर राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। इस मैच में कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, जबकि केकेआर को प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा। टीम के इस समय दस मैचों में नौ पॉइंट्स हैं।
KKR WON THE TOSS & DECIDED TO BAT FIRST…!!! pic.twitter.com/589PnqYc1M
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 4, 2025
---विज्ञापन---
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन- रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोईन अली, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
🚨 TOSS UPDATE 🚨
Ajju da wins the toss and chooses to BAT first at Eden! 💜💥
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 4, 2025
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल सिंह राठौड, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, युद्धवीर सिंह, आकाश मधवाल।
Kunal Singh Rathore, with us since 2023, has been quietly working behind the scenes, putting in the hours at training every single day.
Today, he makes his Pink debut. Halla Bol, homeboy! 💗 pic.twitter.com/bJYXDO8DKm
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 4, 2025
दोनों टीमों का हेड टू हेड
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक 30 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान कोलकाता ने 15 मैचों में बाजी मारी है, जबकि राजस्थान के नाम 14 मैच रहे हैं। इसके अलावा एक मैच का नतीजा नहीं निकला है।
यह भी पढ़ें: ‘मैं हूं तेरे साथ चिंता मत करना’, विराट के जादुई बोल, जिसने पलट दिया यश दयाल का डूबता करियर