IPL 2025: आईपीएल 2025 सीजन-18 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इस बार आईपीएल में ज्यादातर खिलाड़ियों की टीमें बदल चुकी हैं वहीं पांच टीमें नए कप्तानों के साथ मैदान पर उतरने वाली हैं। आरसीबी और कोलकाता भी नए कप्तान के साथ खेलने वाली है। दूसरी तरफ इस बार कई टीमों की ओपनिंग जोड़ी काफी खतरनाक दिख रही है, ऐसे में इस बार गेंदबाजों की खैर नहीं होने वाली।
1. सनराइजर्स हैदराबाद
पिछले सीजन अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड के रूप में सनराइजर्स हैदराबाद को नई सलामी जोड़ी मिली थी। इन दोनों की जोड़ी ने हर टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। आईपीएल 2024 में बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा ने 484 रन बनाए थे। वहीं, ट्रेविस हेड ने 1 शतक और 4 अर्धशतक के साथ 567 रन बनाए थे।
An unbelievable knock from Abhishek Sharma 🧡
He looks unstoppable and so does Travis Head at the other end 🔥
---विज्ञापन---Follow the match ▶️ https://t.co/46Rn0QwHfi#TATAIPL | #SRHvLSG pic.twitter.com/XKJeMj3ytr
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 से पहले RCB की दूर हो गई बड़ी टेंशन, विराट के साथी खिलाड़ी ने खेली तूफानी पारी
2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
आईपीएल 2024 में विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस को आरसीबी के लिए पारी की शुरुआत करते हुए देखा गया था, लेकिन इस बार फाफ दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा है। वहीं विराट कोहली और फिल सॉल्ट की जोड़ी आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए पारी की शुरुआत करते हुए दिखाी देने वाले हैं। कोहली पिछले सीजन ऑरेंज कैप विजेता थे, उन्होंने 15 मैचों में 741 रन बनाए थे। इसके अलावा फिल सॉल्ट ने केकेआर के लिए ओपनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 12 मैचों में 435 रन बनाए थे। ऐसे में अब आरसीबी फैंस को फिल सॉल्ट से पिछले सीजन जैसे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
Want to see fearless aggressive version of Virat Kohli from game 1.
Last season Virat changed his approach in 2nd half of the season and RCB started to win, though Salt already is ultra aggressive but I would love to see aggression from both side❤️🔥pic.twitter.com/buk9zYW7Ut
— Rajiv (@Rajiv1841) March 19, 2025
3 मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस भी इस बार नई ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान पर उतरने वाली है। आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा और ईशान किशन को मुंबई इंडियंस के लिए पारी की शुरुआत करते हुए देखा गया था, लेकिन इस बार ईशान किशन सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं और प्रैक्टिस मैच में धमाल मचा रहे हैं।
Last Match of MI vs CSK, Rohit Sharma scored 105*(63) Runs while chasing of 206 Runs. This time CSK must be afraid of Rohit Sharma 😍pic.twitter.com/1LtLORXw7e
— Vikas Yadav (@VikasYadav66200) March 20, 2025
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज रयान रिकेल्टन को खरीदा था। इस खिलाड़ी के लिए मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन में 1 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इस बार रोहित के साथ रयान रिकेल्टन पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई देंगे। रोहित ने आईपीएल 2024 में 1 शतक के साथ 417 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें:- ‘साल 2029 तक खेल सकते हैं एमएस धोनी’, CSK के साथी खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान