IPL 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। टीम ने अब तक 6 मैच हारे हैं, जिससे प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल लग रहा है। आज सीएसके की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच खेलेगी। इस मैच में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका है। अगर वह 8 विकेट लेते हैं, तो वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
छोड़ सकते हैं ड्वेन ब्रावो को पीछे
जडेजा ने अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए आईपीएल में 180 मैच खेलते हुए कुल 147 विकेट लिए हैं। वह CSK की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। पहले नंबर पर ड्वेन ब्रावो हैं, जिनके नाम 154 विकेट दर्ज हैं। अगर जडेजा आने वाले समय में में 8 विकेट ले लेते हैं, तो वह ब्रावो को पीछे छोड़ देंगे और CSK के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
आईपीएल में जडेजा के 3000 से ज्यादा रन
रवींद्र जडेजा साल 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं। अब तक उन्होंने 248 मैचों में 3108 रन बनाए हैं और 165 विकेट भी चटकाए हैं। जडेजा एक शानदार बल्लेबाज हैं और उनकी स्पिन गेंदबाजी भी कमाल की है। वह अकेले दम पर किसी भी टीम की बल्लेबाजी को मुश्किल में डाल सकते हैं।
CSK की हालत खराब
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन अभी तक अच्छा नहीं रहा है। टीम ने 8 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली है और 6 में हार। उनके पास सिर्फ 4 पॉइंट हैं और नेट रन रेट -1.392 है। इसी वजह से CSK अभी अंक तालिका में सबसे नीचे है।