IPL 2025: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेले गए रोमांचक आईपीएल मुकाबले में एक ड्रामा भरा पल भी देखने को मिला। मैच के दौरान गुजरात के तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा और दिल्ली के फिनिशर आशुतोष शर्मा के बीच बहस हो गई। ये नोंकझोंक दिल्ली की पारी के 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुई, जिसने मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों का भी ध्यान खींच लिया। ये पल मैच में जोश और टेंशन दोनों का संकेत था।
जानें क्या है पूरा मामला
दिल्ली कैपिटल्स की पारी अपने आखिरी दौर में थी। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने 19वां ओवर फेंकने की जिम्मेदारी अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा को दी। इशांत इस मैच में शानदार गेंदबाज़ी कर रहे थे और बल्लेबाज़ों को काफी परेशान कर रहे थे।
ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने एक तेज़ बाउंसर फेंकी, जो सीधे आशुतोष शर्मा के कंधे से टकराकर हवा में उछलती हुई विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों में चली गई। गुजरात के खिलाड़ियों को लगा कि गेंद बल्ले से लगी है, इसलिए उन्होंने जोरदार अपील की। लेकिन अंपायर ने साफ कहा कि गेंद कंधे से टकराई है और अपील खारिज कर दी। इस फैसले से इशांत शर्मा नाराज़ हो गए और उन्होंने आशुतोष की तरफ कुछ कह दिया। आशुतोष भी पीछे नहीं हटे, उन्होंने अपने कंधे की ओर इशारा किया और जर्सी की बाजू ऊपर उठाकर दिखाया कि गेंद वहीं लगी थी। इस दौरान मैदान का माहौल थोड़ा गर्म हो गया और दर्शकों की नजरें इस बहस पर टिक गईं।
Battle b/w ishant sharma vs ashutosh Sharma 🤣🤣😂
— Ramesh (@Iam_Rameshh_) April 19, 2025
आशुतोष की धमाकेदार बैटिंग ने जीता दिल
हालांकि मैदान पर विवाद जरूर हुआ, लेकिन आशुतोष शर्मा ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींच लिया। उन्होंने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाकर दिल्ली की टीम को 203/8 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। उनकी आक्रामक बैटिंग ने गुजरात के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। दूसरी ओर, कप्तान अक्षर पटेल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन गर्मी की वजह से वह थोड़े थक गए और परेशानी में दिखे।
इशांत पर लग चुका है जुर्माना
इशांत शर्मा गुजरात टाइटंस के लिए इस सीजन में एक अहम गेंदबाज रहे हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन कभी अच्छा रहा तो कभी कमजोर। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में उन्हें आईपीएल की आचार संहिता तोड़ने के लिए 25% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट भी मिला था। उस मैच में इशांत ने गुस्से में आकर मैदान पर क्रिकेट के सामान के साथ गलत व्यवहार किया था, जिसे नियमों के अनुसार लेवल 1 का उल्लंघन माना गया।