IPL 2025 SRH vs DC: आईपीएल 2025 में बीती रात सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया था। हालांकि बारिश के चलते ये मैच रद्द हो गया था, जिसके चलते दोनों टीमों को 1-1 अंक बांट दिया गया था। मैच रद्द होने के साथ ही सनराइजर्स की टीम इस टूर्नामेंट से भी बाहर हो गई है। वहीं इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के नाम एक खास उपलब्धि भी दर्ज हो गई है।
आईपीएल में ईशान के नाम खास उपलब्धि
मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था, दिल्ली कैपिटल्स की पारी के बाद ही बारिश शुरू हो गई थी जिसके चलते मैच शुरू नहीं हो सका था। इस मैच में सनराइजर्स की तरफ से हेनरिक क्लासेन नहीं बल्कि ईशान किशन को विकेटकीपिंग करते हुए देखा गया था और उन्होंने विकेट के पीछे कई कैच भी पकड़े थे। ईशान किशन अब 17 साल के आईपीएल इतिहास में किसी भी टीम के टॉप-4 बल्लेबाजों के कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मैच में किशन ने विकेट के पीछे करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल और केएल राहुल के कैच पकड़े थे।
Today is 1st ever time in IPL History
All Top 4 batters catches taken by Same player!Ishan Kishan🗿#SRHvDC pic.twitter.com/7iGE8hjdEN
---विज्ञापन---— Cricket Max Masala (@Cricket_CMM) May 5, 2025
दिल्ली ने बनाए थे 133 रन
इस मैच में सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स की टीम ही बैटिंग कर पाई थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर महज 133 रन ही बना पाई थी। दिल्ली की तरफ बल्लेबाजी करते हुए आशुतोष शर्मा ने 26 गेंदों पर 41 और ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 41 रन की पारी खेली थी।
इस मैच को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आसानी से जीत सकती थी, क्योंकि हैदराबाद की मजबूत बल्लेबाजी के सामने ये टारगेट काफी कम माना जा रहा था, लेकिन बारिश ने हैदराबाद की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। मैच रद्द होने के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई, आईपीएल 2025 से बाहर होने वाली हैदराबाद की टीम तीसरी टीम बन गई है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: 6 टीमों के लिए प्लेऑफ का नया समीकरण, अब जीतने होंगे इतने मैच