Harbhajan Singh On Jofra Archer: भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर और इस समय कमेंटेटर की भूमिका में नजर आ रहे हरभजन सिंह विवादों में फंस गए हैं। हरभजन को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को लेकर एक टिप्पणी करना भारी पड़ गया है, जो उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को हुए मैच के दौरान की थी। यहां हरभजन ने आर्चर को ‘काली टैक्सी’ कहकर संबोधित किया था। उनके इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई है।
कब की है यह घटना
दरअसल, मैच में हैदराबाद की पारी के 18वें ओवर के दौरान आर्चर गेंदबाजी कर रहे थे और इस समय क्रीज पर हेनरिक क्लासेन और ईशान किशन थे। इस दौरान दोनों ही बल्लेबाज ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे थे। क्लासेन-किशन ने जैसे ही आर्चर की पिटाई शुरू की, वैसे ही हरभजन ने कमेंट्री करते हुए कहा, ‘लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेज भागता है और यहां पर आर्चर साहब का मीटर भी तेज भागा है।’ उनके इसी बयान पर अब चर्चा तेज हो गई है। कुछ लोगों का तो यह भी मानना है कि उन्हें तुरंत कमेंट्री पैनल से बाहर कर देना चाहिए। हालांकि, अभी तक इस पूरे मामले पर हरभजन सिंह की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
𝗛𝗮𝗿𝗯𝗵𝗮𝗷𝗮𝗻 𝗠𝗨𝗦𝗧 𝗔𝗽𝗼𝗹𝗼𝗴𝗶𝘇𝗲:
He called Jofra Archer a “black London taxi” during live commentary During IPL.
Shame Shame Shame#HarbhajanSingh #JofraArcher #IPL2025 #RRvsSRH #CSKvsMI pic.twitter.com/zNPlVeBfgN— Pakistan Cricket Team USA FC (@DoctorofCricket) March 23, 2025
---विज्ञापन---
Harbhajan Singh has called Jofra Archer a black taxi driver with a high meter value just now in the Hindi commentary. This is vile and disgusting. Please ban him.
— ` (@FourOverthrows) March 23, 2025
यह भी पढ़ें: LSG vs DC: पहले ही मैच में बाहर होगा 14 करोड़ का खिलाड़ी! LSG के खिलाफ ऐसी हो सकती है दिल्ली की प्लेइंग XI
ऐसा रहा पूरे मैच का हाल
मैच की बात करें तो ईशान किशन के तूफानी शतक के दम पर हैदराबाद की टीम ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 286 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया। ईशान ने सिर्फ 46 गेंदों पर 106 रनों की तूफानी पारी खेली। उनके अलावा ट्रेविस हेड ने मात्र 31 गेंदों पर 67 रन जड़े।
287 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम निर्धारित ओवरों में 242 रन ही बना सकी और यह मैच 44 रन से हार गई। टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 70 रनों की पारी खेली, जबकि संजू सैमसन के बल्ले से 66 रन निकले। उनकी इस पारी में सात चौके और चार छक्के शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: मैदान पर ऐसा क्या हुआ कि धोनी-जडेजा के लिए अचानक तालियां बजाने लगे मुंबई के दीपक चाहर, वायरल हो गया वीडियो