IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को शानदार तरीके से 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए। इसके बाद गुजरात ने जोस बटलर और शेरफेन रदरफोर्ड की शानदार पारियों की बदौलत यह लक्ष्य हासिल कर लिया। बटलर ने 97 रन की पारी खेली। लेकिन जीत के बाद गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा और कप्तान शुभमन गिल पर जुर्माना लगाया गया।
गिल पर लगा जुर्माना
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के कारण गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने इस बार स्लो ओवर रेट के अपराधों के लिए बैन हटाकर कप्तानों पर डिमेरिट अंक और जुर्माना लगाने का फैसला किया है।
प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंची गुजरात
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद गुजरात टाइटंस को बड़ा फायदा हुआ है और वह इस सीजन की पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है। टीम ने अब तक इस सीजन में 7 मैच खेले हैं, जिनमें से 5 मैचों में जीत और 2 मैचों में हार मिली है। टीम के पास 10 अंक हैं और उनका नेट रन रेट +0.984 है। इस सीजन में गुजरात के अभी 7 मैच बाकी हैं और प्लेऑफ में पहुंचने के उनके चांस बहुत ज्यादा हैं।
बटलर ने दिलाई जीत
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम के लिए जोस बटलर ने 54 गेंदों में 97 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल थे। शेरफेन रदरफोर्ड ने भी 43 रन बनाए। इन दोनों की अच्छी बल्लेबाजी की वजह से गुजरात ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा सबसे सफल रहे और उन्होंने 4 विकेट झटके।