IPL 2025 Suspended: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है। खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने यह कदम उठाया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला का कहना है कि टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों का नया शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। आईपीएल में हिस्सा ले रहे प्लेयर्स के सहमे होने की खबरें भी सामने आई थीं। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह से बीच सीजन में ही आईपीएल को स्थगित करना पड़ा है। चार साल पहले भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला था। बस उस समय वजह कुछ और थी।
आईपीएल 2025 हुआ स्थगित
पहलगाम में मारे गए मासूम 26 पर्यटकों की जान का बदला भारतीय सेना ने मंगलवार को पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक करते हुए लिया था। तीनों सेना की संयुक्त कार्रवाई में 9 आतंकी ठिकानों को उड़ा दिया गया था। इस ऑपरेशन को सरकार ने सिंदूर नाम दिया था। 90 से ज्यादा आतंकी के मरने के बाद पाकिस्तान बौखला गया और पड़ोसी मुल्क ने गुरुवार की शाम को देश के कई हिस्सों में ड्रोन और मिसाइल से हमला किया। हालांकि, भारतीय सेना ने पड़ोसी मुल्क के हर वार पर जोरदार पलटवार किया। देश में बिगड़ते हालातों को देखते हुए पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे मैच को अचानक रद्द कर दिया गया। इसके बाद बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को भी एक हफ्ते के लिए स्थगित करने का फैसला किया है।
🚨 News 🚨
The remainder of ongoing #TATAIPL 2025 suspended with immediate effect for one week.
---विज्ञापन---— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2025
2021 में भी IPL हुआ था सस्पेंड
हालांकि, यह पहला मौका नहीं है कि जब आईपीएल को इस तरह से बीच में सस्पेंड करने का फैसला लिया गया है। साल 2021 में कोविड की मार की वजह से भी इंडियन प्रीमियर को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। कई खिलाड़ियों के कोरोना की चपेट में आने के बाद हर तरफ अफरा-तफरी मच गई थी। हालातों को देखते हुए बीसीसीआई ने 4 मई को टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला ले लिया था। इसके बाद सीजन के बचे हुए मैच सितंबर में खेले गए थे, जिसकी मेजबानी यूएई ने की थी।
प्लेयर्स के लिए स्पेशन ट्रेन की व्यवस्था
दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे मैच को अचानक से रोक दिया गया था। 10.1 ओवर के बाद एक-एक करके फ्लडलाइट को बंद किया जाने लगा। इसके बाद सभी प्लेयर्स मैदान से बाहर जाते हुए दिखाई दिए गए। आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल खुद बीच मैदान पर नजर आए और उन्हें दर्शकों से ग्राउंड खाली करने की अपील करते हुए देखा गया।