Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 में फैंस को हर दिन मजेदार और रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। लेकिन राजस्थान रॉयल्स के लिए यह सीजन अब तक किसी बुरे सपने जैसा रहा है। शुरुआत के तीन मैचों में टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन चोट के कारण पूरी तरह से नहीं खेल पाए और सिर्फ इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल हुए। उन मैचों में रियान पराग ने कप्तानी की जिम्मेदारी निभाई। बाद में जब संजू सैमसन मैदान में लौटे और कप्तानी संभाली, तब भी टीम को जीत का स्वाद ज्यादा नहीं मिला। अब तक टीम 6 मुकाबले हार चुकी है। हालांकि मुश्किल हालात के बावजूद राजस्थान रॉयल्स के पास अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की थोड़ी सी उम्मीद बाकी है।
राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर
आईपीएल 2025 में राजस्थान ने अब तक 8 मैच खेले हैं, जिनमें से सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली है और 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के पास सिर्फ 4 अंक हैं और उसका नेट रन रेट -0.633 है। इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स अकेली ऐसी टीम है, जिसे अब तक सबसे ज्यादा 6 हार मिली हैं।
Dhruv was committed to get our in-house Pushpa his first one tonight! 🔥😂👌 pic.twitter.com/JMgaQjAh4t
---विज्ञापन---— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 19, 2025
जीतने होंगे बचे हुए सभी 6 मुकाबले
अब राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 में प्लेऑफ में पहुंचना आसान नहीं रहेगा। टीम के इस सीजन में अभी 6 मैच बाकी हैं। अगर उन्हें प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है तो ये सभी मैच जीतने होंगे। ऐसे में टीम के 16 अंक हो जाएंगे। RR को सिर्फ जीत ही नहीं, बल्कि नेट रन रेट भी सुधारना होगा क्योंकि अभी गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के 10-10 अंक हैं और ये टीमें प्लेऑफ की दौड़ में मजबूत नजर आ रही हैं। ऐसे में राजस्थान को हर मैच बड़े अंतर से जीतने की जरूरत है ताकि नेट रन रेट भी अच्छा हो सके और टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बना पाए।
करीबी मुकाबले में करना पड़ा है हार का सामना
राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने पिछले दो मैच बहुत ही करीबी अंतर से हार गई, वरना प्लेऑफ की दौड़ में उसकी हालत थोड़ी बेहतर हो सकती थी। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में राजस्थान को आखिरी ओवर में सिर्फ 9 रन चाहिए थे, लेकिन मिचेल स्टार्क की शानदार गेंदबाज़ी की वजह से मैच टाई हो गया। सुपर ओवर में राजस्थान सिर्फ 11 रन ही बना पाई और मैच हार गई।
इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में भी टीम को आखिरी ओवर में 9 रन चाहिए थे, लेकिन इस बार आवेश खान ने कमाल कर दिया। उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट लिए और राजस्थान को सिर्फ 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अगर राजस्थान ये दोनों मैच जीत लेती तो प्लेऑफ में पहुंचने का उसका रास्ता काफी आसान हो जाता।