IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद को 17 अप्रैल की शाम मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा। ये IPL 2025 में उनकी पांचवीं हार थी। यानी अब तक खेले गए 7 मैचों में से SRH ने सिर्फ 2 मैच जीते हैं और 5 मैच हार गई है। लेकिन अभी भी उनके पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है। क्रिकेट में एक कहावत है,”जब तक आखिरी गेंद ना फेंकी जाए, तब तक मैच खत्म नहीं होता।” यही बात सनराइजर्स हैदराबाद पर भी लागू होती है। अब भी SRH को लीग स्टेज में 7 मैच खेलने हैं। अगर टीम अच्छा प्रदर्शन करे और ये मैच जीते, तो वो टॉप 4 में पहुंच सकती है और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है।
जानें क्या है समीकरण
IPL 2025 के ग्रुप स्टेज में हर टीम को कुल 14 मैच खेलने हैं। ज़्यादातर टीमों ने अपने 7-7 मुकाबले पूरे कर लिए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने भी 7 मैच खेले हैं, जिनमें से 5 हार गए हैं। ऐसे में पॉइंट्स टेबल में उनकी हालत खराब है और वो इस वक्त 10 टीमों में 9वें नंबर पर हैं।
हालांकि अभी भी उनके पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका बाकी है। अब सवाल ये है कि वो ऐसा कैसे कर सकते हैं? SRH को बाकी बचे 7 मैचों में जोर लगाकर जीत की कोशिश करनी होगी। अगर वो सभी 7 मैच जीत जाते हैं तो सीधा प्लेऑफ में पहुंच सकते हैं। लेकिन अगर सभी नहीं जीत पाए, तो कम से कम 6 मैच तो जरूर जीतने होंगे।
अभी उनके पास सिर्फ 4 अंक हैं (2 जीत से)। अगर वो अगले 7 में से 6 मैच जीतते हैं, तो उन्हें 12 और अंक मिलेंगे, यानी कुल 16 अंक हो जाएंगे। IPL में अक्सर 16 अंक वाले टीमों को प्लेऑफ में जगह मिल जाती है, इसलिए SRH को अब हर मैच फाइनल की तरह खेलना होगा।
काम नामुमकिन नहीं
अब जो 7 मैच बचे हैं, उनमें से 3 मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद को अपने घर यानी हैदराबाद में खेलने हैं। आमतौर पर माना जाता है कि होम ग्राउंड पर खेलना आसान होता है। लेकिन इस बार ऐसा बिल्कुल तय नहीं है। पहले 7 मैचों में से SRH ने 4 मुकाबले हैदराबाद में खेले थे, जिसमें से 2 जीते और 2 हारे। यानी होम ग्राउंड पर भी उनका प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। ऐसे में आगे के मैचों में उन्हें बहुत सोच-समझकर खेलना होगा।
बाकी बचे 4 मैच उन्हें बाहर खेलने हैं-चेन्नई, अहमदाबाद, बेंगलुरु और लखनऊ जैसे मैदानों पर। ये जगहें अपने आप में चुनौतीपूर्ण हैं इसलिए मुकाबले आसान नहीं होंगे। लेकिन याद रखिए, SRH दो बार IPL ट्रॉफी जीत चुकी है। ऐसे में टीम को कमज़ोर नहीं समझ सकते। जब बात प्लेऑफ में पहुंचने की हो तो SRH किसी भी टीम को कड़ी टक्कर दे सकती है।