---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: रियान पराग को नंबर 3 पर प्रमोट करने पर द्रविड़ का रिएक्शन आया सामने, कही ये बड़ी बात

Riyan Parag: आईपीएल 2025 में रियान पराग नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर अब कोच राहुल द्रविड़ पर बयान सामने आया है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 29, 2025 22:58

Riyan Parag: अपने पहले पांच आईपीएल सीजन में ज्यादातर फिनिशर की भूमिका निभाने के बाद, रियान पराग ने 2024 में शानदार प्रदर्शन किया। 2024 में उन्हें बल्लेबाजी क्रम में नंबर 4 पर मौका मिला, जहां वह राजस्थान रॉयल्स के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने और टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इस सीजन में पराग को और बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। अब वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं ताकि उनकी क्षमता का पूरा इस्तेमाल हो सके। राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक बताया है। हालांकि आईपीएल 2025 की उनकी शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही क्योंकि पहले दो मैचों में उन्होंने सिर्फ 4 और 25 रन बनाए।

‘पराग हमारे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक’

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, “हां, यह सही है कि रियान को प्रमोट किया गया है। सच कहें तो वह हमारे सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक हैं और हम चाहते हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा गेंद खेलें। आईपीएल में 20 ओवर का खेल बहुत छोटा होता है और जितनी ज्यादा गेंदें रियान खेलेंगे, टीम के लिए उतना ही फायदेमंद होगा।”

---विज्ञापन---

 

द्रविड़ ने आगे कहा, “हम इस फैसले पर नजर बनाए रखेंगे, आकलन करते रहेंगे और देखेंगे कि यह कितना कारगर साबित होता है। हम जानते हैं कि रियान ने नंबर 4 पर भी शानदार प्रदर्शन किया है इसलिए यह भी हमारे लिए एक विकल्प बना रहेगा।”

‘नंबर 3 पर भेजना रियान के लिए फायदेमंद’

उन्होंने कहा, “सच कहूं तो नंबर 3 पर भेजना एक अच्छा फैसला था ताकि उसे ज्यादा समय तक बल्लेबाजी करने का मौका मिले। हम जानते हैं कि वह कितना खतरनाक बल्लेबाज है। अगर उसे ज्यादा समय मिलेगा तो वह और ज्यादा रन बना सकता है, जिससे टीम को फायदा होगा।”

द्रविड़ ने आगे कहा, “यह हमारी रणनीति थी, लेकिन हम इस पर नजर रखेंगे और देखेंगे कि यह कितना कारगर है। मुझे लगता है कि रियान काफी सहज हैं और किसी भी पोजीशन पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं।”

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Mar 29, 2025 10:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें