Digvesh Rathi: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के युवा स्पिनर दिग्वेश राठी इस सीजन के सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं, जहां उन्होंने इंटरनेशनल लेवल के कई बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के दम पर नचाया है। दिग्वेश अपनी शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ अपने ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ के लिए चर्चाओं में हैं, जिसकी वजह से उनको दो बार बीसीसीआई से सजा भी मिल चुकी है।
लखनऊ में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के बाद राठी ने खुलासा किया कि वेस्टइंडीज के सुनील नरेन उनके आदर्श हैं। इसलिए, यह कोई हैरानी की बात नहीं है कि एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने रविवार को ईडन गार्डन्स में ट्रेनिंग सेशन के दौरान युवा स्पिनर को नरेन से मिलवाया।
जब राठी नरेन से मिले, तो पंत और निकोलस पूरन ने युवा खिलाड़ी की टांग खींचने का फैसला किया। जब पंत ने राठी को नरेन से मिलवाया, तो पूरन ने युवा स्पिनर से पूछा कि जब नरेन जश्न नहीं मनाता है तो फिर तुम क्यों मनाते हो। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वो दिल्ली से हैं। उनके इस कमेंट से सुनील नरेन, पूरन और पंत हंस पड़े।
POV: Finally you met your idol 💜😄 pic.twitter.com/ynKB3VuVgi
---विज्ञापन---— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 6, 2025
यह भी पढ़ें: IPL 2025: शुभमन गिल की लीडरशिप पर उठे सवाल, साथी खिलाड़ी को दर्द में ‘छोड़ने’ पर बवाल
दिग्वेश राठी पर दो बार लग चुका है जुर्माना
बता दें कि बीसीसीआई ने दिग्वेश पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया था, क्योंकि युवा खिलाड़ी ने अपनी गलतियों से सबक नहीं लिया। पहली बार जुर्माना लगने के बाद राठी पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने मुंबई के बल्लेबाज नमन धीर को आउट करने के बाद भी जोरदार जश्न मनाना जारी रखा। इसकी वजह से उनकी 50 प्रतिशत मैच फीस काटी गई।
बीसीसीआई ने इस पर कहा, ‘यह इस सीजन में अनुच्छेद 2.5 के तहत उनका दूसरा लेवल 1 अपराध था, और इसलिए उनके खाते में दो डिमेरिट पॉइंट्स और जोड़े गए हैं।’ इससे पहले राठी पर उनके पहले अपराध के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था, जिसे लेवल 1 का उल्लंघन माना गया था। तब उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद नोटबुक सेलिब्रेशन किया था।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ‘मुझे नहीं लगता पैट कमिंस…’ हार के बाद SRH के कोच डेनियल विटोरी का बड़ा बयान