IPL 2025: आईपीएल 2025 का 31वां मैच आज मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। यह मुकाबला अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स के बीच हुआ।
टॉस पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन कोलकाता के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब की पूरी टीम को सिर्फ 111 रन पर आउट कर दिया। हालांकि, जवाब में पंजाब के गेंदबाजों ने भी कमाल की गेंदबाजी की और कोलकाता को सिर्फ 95 रन पर समेट दिया। इस तरह पंजाब किंग्स ने यह रोमांचक मैच 16 रन से जीत लिया।
क्विंटन डी कॉक की खराब फॉर्म
क्विंटन डी कॉक की फॉर्म KKR के लिए सिरदर्द बन गई है। वो अभी तक टीम को एक अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए है। उन्होंने इस सीजन में 7 मैचों में 143 रन ही बनाए हैं। इसके अलावा पंजाब के मैच में भी 4 गेंदों में सिर्फ 2 रन ही बना सके। उनका इस तरह से फ्लॉप होना भी KKR की इस हार का सबसे बड़ा कारण रहा।
It's all happening out there… Don't go anywhere 🔥#KKR need 17 runs off 36 balls with 2 wickets in hand!
Updates ▶️ https://t.co/sZtJIQpcbx#TATAIPL | #PBKSvKKR pic.twitter.com/Tc6TpnOhgz
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2025
रहाणे का डीआरएस ना लेना
पंजाब के खिलाफ मैच में रहाणे ने 17 गेंदों में 17 रन की पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान वो अच्छे टच में नजर आ रहे थे। इस दौरान वो चहल की गेंद पर एलबीडबल्यू हो गए थे। उनके पास इस समय डीआरएस लेने का मौका था, लेकिन उन्होंने नहीं लिया, जबकि रिप्ले में नजर आ रहे थे कि वो नॉट आउट थे। अंगकृष रघुवंशी ने उन्हें डीआरएस लेने को भी कहा था, लेकिन उन्होंने उनकी बात को भी नहीं सुना। इसका नुकसान KKR को आखिर में उठाना पड़ा।
Low-scoring thriller on the cards? 👀
Yuzvendra Chahal & Glenn Maxwell deliver crucial breakthroughs to put the game in balance 👊
Updates ▶️ https://t.co/sZtJIQpcbx#TATAIPL | #PBKSvKKR | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/kv64WUZ7P7
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2025
लोअर मिडिल ऑर्डर का फेल होना
KKR का लोअर मिडिल ऑर्डर काफी समय से संघर्ष कर रहा है। इस मैच में भी KKR का लोअर मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से फेल हो गया। रिंकू सिंह (2), वेंकटेश अय्यर (7) और रमनदीप सिंह (0) बुरी तरह से फ्लॉप रहे। इस वजह से भी KKR को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।