MS Dhoni: भारत के पूर्व कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले महेंद्र सिंह धोनी का कद ऐसा है कि वो कुछ भी करते हैं, वो हेडलाइन बन जाता है। ऐसा ही कुछ राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार को खेले गए मैच में देखने को मिला, जब उनके आउट होने पर एक लड़की रातों-रात वायरल हो गई। यह लड़की इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थी।
राजस्थान के खिलाफ चेन्नई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रनों की दरकार थी। इस समय बैटिंग पर धोनी और रविंद्र जडेजा मौजूद थे, जबकि राजस्थान को जिताने की जिम्मेदारी तेज गेंदबाज संदीप शर्मा के हाथों में थी। उन्होंने अपने इस ओवर की पहली ही गेंद पर अपनी टीम को बड़ा विकेट दिलाते हुए धोनी को पवेलियन भेजा।
धोनी बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में बाउंड्री के पास कैच आउट हुए। धोनी के आउट होते ही स्टेडियम में बैठी उस लड़की ने जो रिएक्शन दिया, वो रातों रात वायरल हो गया। लड़की के इस रिएक्शन को देखकर लग रहा है कि वो धोनी की बहुत बड़ी फैन है।
A fan reaction when Dhoni got out #CSKvsRRpic.twitter.com/7upKiliFq5
---विज्ञापन---— Sunil the Cricketer (@1sInto2s) March 30, 2025
यह भी पढ़ें: RR vs CSK: धोनी के इस फैसले ने सीएसके को हराया? ये गणित चेन्नई पर पड़ा भारी
यहां देखें फैंस के रिएक्शंस-
Csk girl angry 😡 Meme pic.twitter.com/l6izVkTyrz
— બંકો 💀 (@gujjuallrounder) March 31, 2025
She represented all of us, no joke. https://t.co/gn5aHXE95I
— 💛Krutt💛 (@kruttika0707) March 31, 2025
legit me when Hetmyer took that catch pic.twitter.com/BMTJxkYkXv
— Laksh Patni (@lakshpatnii) March 30, 2025
Ghibli edit of cute CSK fan girl 😍💛#CSK #IPL2025 pic.twitter.com/JUU7jVvFR0
— 🇮🇳💛Shivlexa💛🇮🇳 (@Shivkumar_rf) March 31, 2025
टीम को जीत नहीं दिला सके धोनी
पिछले मैच में नौवें नंबर पर बैटिंग करने वाले धोनी इस मैच में नंबर सात पर बैटिंग करने उतरे। मैच में उन्होंने 11 गेंदों में 16 रन बनाए, जिसमें एक छक्का और एक चौका शामिल रहा। गुवाहाटी स्टेडियम में मौजूद सभी फैंस को उम्मीद थी कि धोनी एक बार फिर से करिश्मा करेंगे और अपनी टीम को जीत दिलाएंगे। हालांकि ऐसा हुआ नहीं और उनकी टीम यह मुकाबला छह रनों से हार गई। धोनी के आउट होने और सीएसके के मैच हारने से उनके फैंस का दिल टूट गया।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खड़ा हुआ नया बखेड़ा, BCCI से मांगी मदद