IPL 2025: आईपीएल 2025 का 19वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में गुजरात ने शानदार खेल दिखाते हुए सनराइजर्स को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में हार के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने निराशा जताई।
कमिंस ने कही ये बात
इस मैच में हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, “विकेट थोड़ा धीमा था, जिससे बल्लेबाजी आसान नहीं थी। अगर शुरू में कुछ विकेट जल्दी गिरते हैं तो आप मैच में बने रहते हो। पिच ज़्यादा स्पिन नहीं कर रही थी और थोड़ी ओस भी थी, लेकिन गुजरात के बल्लेबाजों ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। आज उनके तेज गेंदबाज़ों के खिलाफ खेलना भी काफ़ी मुश्किल रहा।”
सिराज और गिल ने दिखाया दम
गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन बनाए। हैदराबाद की तरफ से नितीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 31 रन और हेनरिक क्लासेन ने 27 रन बनाए। गुजरात की ओर से गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा और आर साई किशोर को 2-2 विकेट मिले।
3️⃣ wins on the trot 💙
A commanding 7️⃣-wicket win over #SRH takes #GT to the second spot in the #TATAIPL 2025 points table 🆙
Scorecard ▶ https://t.co/Y5Jzfr6Vv4#SRHvGT | @gujarat_titans pic.twitter.com/tYB1Dt5mdd
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2025
टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने 16 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। इसके बाद शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार साझेदारी की और टीम को जीत की ओर ले गए। गिल ने नाबाद 61 रन बनाए जबकि सुंदर ने 49 रन बनाए। गुजरात ने 16.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 153 रन बनाकर मैच जीत लिया।