---विज्ञापन---

खेल

जीत की पटरी पर वापस लौटने के लिए CSK को करने होंगे ये 3 बड़े बदलाव, दिखना होगा इस दिग्गज को बाहर का रास्ता

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ की थी, लेकिन उसके बाद टीम को लगातार चार मैचों में हार झेलनी पड़ी है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Apr 10, 2025 17:10

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सीजन की शुरुआत मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराकर की थी, लेकिन इसके बाद टीम ने लगातार चार मैच गंवाए हैं। पांच बार की चैंपियन चेन्नई की टीम इस सीजन में वैसी जोश और मजबूती के साथ खेलती नहीं दिखी, जैसी पहले दिखती थी। टीम की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों ही विभागों में प्रदर्शन कमजोर रहा है।

इस बार चेन्नई की टीम कुछ खास खिलाड़ियों जैसे रुतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे पर काफी ज्यादा निर्भर नजर आ रही है। टीम ने कुछ खिलाड़ियों को लगातार मौके दिए, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। अब चेन्नई का अगला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से है। अगर CSK को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है, तो यह मैच हर हाल में जीतना जरूरी होगा। इसके लिए टीम को अपनी प्लेइंग XI में कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं। आइए जानते हैं वो 3 बदलाव जो चेन्नई KKR के खिलाफ अपने अगले मैच में कर सकती है।

---विज्ञापन---

मुकेश चौधरी की जगह मिल सकता है गुरजापनीत सिंह को मौका

मुकेश चौधरी इस सीजन में अब तक प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। बाएं हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ को नई गेंद से ज्यादा विकेट नहीं मिले हैं। उनकी हाल की फॉर्म और लय को देखते हुए चेन्नई उन्हें अगले मैच में प्लेइंग XI से बाहर कर सकती है।

 

---विज्ञापन---

सीएसके के पास स्क्वॉड में और भी विकल्प मौजूद हैं। उन्हीं में से एक हैं गुरजापनीत सिंह, जिन्होंने आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले तमिलनाडु के लिए अच्छी गेंदबाज़ी की थी। मुकेश की ही तरह गुरजापनीत भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ हैं, इसलिए वो उनकी सीधी जगह ले सकते हैं।

अश्विन की जगह मिल सकती है श्रेयस गोपाल को मौका

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में रविचंद्रन अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन अब तक अश्विन अपने प्रदर्शन से उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं। उन्होंने भले ही 5 विकेट लिए हैं, लेकिन वो काफी महंगे साबित हुए हैं और विरोधी बल्लेबाज़ों को रोकने में सफल नहीं रहे। ऐसे में चेन्नई अश्विन की जगह लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल को मौका दे सकती है। श्रेयस एक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ के तौर पर जाने जाते हैं और मिडिल ओवर्स में असरदार साबित हो सकते हैं। इस सीजन नूर अहमद ने मिडिल ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी की है, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला है। अगर श्रेयस गोपाल को टीम में शामिल किया जाए, तो वो नूर अहमद के साथ मिलकर एक अच्छी स्पिन जोड़ी बना सकते हैं, जो टीम के लिए फायदेमंद हो सकती है।

विजय शंकर की जगह मिल सकता है शेख रशीद को मौका

सीएसके ने हाल ही में विजय शंकर को दीपक हुड्डा की जगह टीम में शामिल किया था, लेकिन वो भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक जरूर लगाया, लेकिन उस पारी में वो तेजी से रन नहीं बना सके। टीम को जब तेज खेलने की जरूरत थी, तब वो धीमे खेलते नजर आए। ऐसे में चेन्नई उनकी जगह 20 साल के युवा खिलाड़ी शेख रशीद को मौका दे सकती है। शेख रशीद ने 2022 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। वो जरूरत पड़ने पर तेज़ रन भी बना सकते हैं और अगर विकेट जल्दी गिर जाएं तो ठहरकर बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं इसलिए मिडिल ऑर्डर में शेख रशीद CSK के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Apr 10, 2025 05:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें