CSK vs RR: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का सफर अब खत्म हो चुका है। राजस्थान ने अपना आखिरी लीग मुकाबला बीती रात चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेला, जिसमें संजू सैमसन की टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से एकबार फिर गदर काटा। उन्होंने इस मैच में तोबड़तोड़ अर्धशतक लगाकर एक खास उपलब्धि अपने नाम की। इसके साथ ही वैभव ने ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर मैक्गर्क को पीछे छोड़ दिया है।
वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वैभव ने शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने 33 गेंदों पर 57 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी पारी के दौरान वैभव ने 4 चौके और 4 छक्के लगाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक 172.73 का रहा था। इसके साथ ही वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में पहली 100 गेंदों पर सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 100 गेंदों के बाद वैभव का स्ट्राइक रेट 212.38 का है। इससे पहले इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स के ऑस्ट्रेलियन युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर पहले नंबर पर थे। जिनका आईपीएल की उनकी पहली 100 गेंदों के बाद स्ट्राइक रेट 199.48 का था। जेक फ्रेजर ने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू किया था।
No fear and pressure 🙅
Just pure finesse 😎Vaibhav Suryavanshi with a scintillating fifty in the chase 🔥
---विज्ञापन---Updates ▶ https://t.co/hKuQlLxjIZ #TATAIPL | #CSKvRR | @rajasthanroyals pic.twitter.com/YUsYYeCQC0
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2025
राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से जीता मैच
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 187 रन बनाए थे। सीएसके की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए आयुष म्हात्रे ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए थे। इसके अलावा डेवाल्ड ब्रेविस ने 42 रन और शिवम दुबे ने 39 रनों की पारी खेली थी। वहीं राजस्थान रॉयल्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आकाश मधवाल और युधवीर सिंह ने 3-3 विकेट चटकाए थे।
𝘿𝙞𝙙 𝙞𝙩 𝙬𝙞𝙩𝙝 𝙨𝙬𝙖𝙜 😎
Rate this Dewald Brevis’ no look maximum 🙅
Updates ▶ https://t.co/hKuQlLxjIZ #TATAIPL | #CSKvRR | @BrevisDewald pic.twitter.com/8Ia2QRMvX8
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2025
इसके बाद राज्सथान रॉयल्स ने इस लक्ष्य को 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। राजस्थान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए वैभव सूर्यवंशी ने सबसे ज्यादा 57 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा कप्तान संजू सैमसन ने 41, यशस्वी जायसवाल ने 36 और ध्रुव जुरेल ने नाबाद 31 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें:- CSK vs RR: 20 मई का सबसे प्यारा VIDEO, वैभव सूर्यवंशी ने जीत लिया करोड़ों फैंस का दिल