---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: बिना विकेट चटकाए खर्च किए 210 रन, RR के इस गेंदबाज के नाम दर्ज हुआ सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी के नाम इस सीजन एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इस सीजन वे एक भी विकेट नहीं चटका पाए।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: May 21, 2025 08:55
IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025 CSK vs RR: राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 बेहद खराब रहा। टीम का अब सीजन-18 में सफर समाप्त हो चुका है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने अपना आखिरी लीग मुकाबला खेला और जीत के साथ टूर्नामेंट से विदाई ली। वहीं इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के एक तेज गेंदबाज के नाम टी20 क्रिकेट का शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ। ये गेंदबाज इस सीजन एक भी विकेट नहीं ले पाया।

फजलहक फारूकी के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी इस बार आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे। हालांकि उनको 5 मैचों में ही खेलना का मौका मिला, लेकिन इन 5 मैचों में उन्होंने खूब रन लुटाए। इस पूरे सीजन वे एक भी विकेट नहीं हासिल कर पाए। आईपीएल 2025 में फजलहक ने 210 रन खर्च किए, जबकि उनको कोई विकेट भी नहीं मिला। यह किसी गेंदबाज द्वारा टी20 टूर्नामेंट में बिना विकेट लिए सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड है। इससे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड जेरोम टेलर के नाम था, जिन्होंने सीपीएल 2019 में जमैका की तरफ से बिना विकेट चटकाए सबसे ज्यादा 193 रन दिए थे।

---विज्ञापन---

आईपीएल 2025 में RR ने जीते महज 4 मैच

राजस्थान रॉयल्स के लिए ये सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। 14 मैचों में संजू सैमसन की टीम को 10 में हार का सामना करना पड़ा, जबकि टीम 4 मैचों में ही जीत हासिल कर पाई। सीएसके के खिलाफ राजस्थान की ये चौथी जीत आई। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान के सामने जीत के लिए 188 रन का लक्ष्य रखा था। जिसको राजस्थान ने 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

वैभव सूर्यवंशी ने बिखेरी अपनी चमक

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन नें राजस्थान रॉयल्स को 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के रूप में एक शानदार और उभरता हुआ खिलाड़ी मिल गया। अपने पहले ही आईपीएल सीजन में वैभव ने अलग छाप छोड़ी। वैभव को इस सीजन में 7 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 206.55 के स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक भी लगाया। वैभव आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं।

ये भी पढ़ें:- CSK vs RR: वैभव सूर्यवंशी ने रच दिया इतिहास, इस ऑस्ट्रेलियन को पछाड़कर हासिल किया नंबर-1 का ताज

First published on: May 21, 2025 08:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें