IPL 2025 CSK vs RCB: IPL 2025आईपीएल 2025 में बीते दिन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को जीतकर आरसीबी ने चेपॉक में 17 के सूखे को खत्म कर दिया है। साल 2008 के बाद अब आरसीबी को सीएसके के होम ग्राउंड चेपॉक में जीत हासिल हुई है। वहीं सीएसके की हार के बाद टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग प्रेस कॉन्फ्रेंस में भड़कते हुए दिखाई दिए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भड़के फ्लेमिंग
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग से एक पत्रकार ने पूछा “पहले मैच में आपने लगभग 20 ओवरों में 156 रनों का पीछा किया था। आज आपने 146 रन बनाए। मैं जानता हूं कि यह आपका क्रिकेट खेलने का तरीका है, लेकिन क्या आपको लगता है कि यह पुराना हो गया है?”
इस पर स्टीफन थोड़ा भड़क गए और उन्होंने कहा “मेरे खेलने के तरीके से आपका क्या मतलब है? आप फायरपावर की बात करते हैं। हमारे पास हर तरह से फायरपावर है। मुझे यह सवाल समझ में नहीं आता। बस अंत देखें, कौन जीतता है। यह क्रिकेट का एक सकारात्मक ब्रांड है। हमें कमतर न आंकें।”
Stephen Fleming said, “there was no home advantage at Chepauk. We haven’t been able to read the wickets here in the last couple of years. It’s so hard to read, we thought it was going to skid on with the dew but it actually got a bit tacky so, it certainly made it harder here”. pic.twitter.com/MpGbhl9FpW
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 29, 2025
पिच को लेकर क्या बोले फ्लेमिंग?
चेपॉक की पिच को लेकर फ्लेमिंग ने कहा “जैसा कि हम आपको कई सालों से बता रहे हैं, चेपॉक में घरेलू मैदान पर खेलने का कोई फायदा नहीं था। हमने कई बार घर से बाहर जीत हासिल की है। और हम इसे पढ़ नहीं पाए।”
20 ओवर में 146 रन ही बना पाई सीएसके
मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 196 रन बनाए थे। जिसके बाद जीत के लिए सीएसके को 197 रन चाहिए थे, लेकिन रुतुराज गायकवाड़ की टीम कामयाब नहीं हो पाई। मैच में सीएसके की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 146 रन ही बना पाई थी। जिसमें रचिन रवींद्र ने 41 और एमएस धोनी ने 30 रन बनाए थे।
✌ in ✌ for @RCBTweets 🥳
Plenty to celebrate for Royal Challengers Bengaluru as they beat #CSK and add 2️⃣ more points to their account! 🙌🙌
Scorecard ▶ https://t.co/I7maHMwxDS #TATAIPL | #CSKvRCB pic.twitter.com/WnXJJhTuVM
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2025
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: क्रुणाल पांड्या की एक गेंद ने दिलाया धोनी को गुस्सा! फिर कैप्टन कूल ने कर दिया बुरा हाल