IPL 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में खेली गई चैम्पियंस ट्रॉफी अब खत्म हो चुकी है, जहां रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया 12 साल बाद चैम्पियन बनी। चैम्पियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद अब फैंस को आईपीएल 2025 का इंतजार है, जिसकी शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। इस लीग के लिए अब तक दस में से नौ टीमों ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है। अब तक सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स ही है, जिसने अपने कप्तान की घोषणा नहीं की है।
दिल्ली के पास कप्तान के रूप में दो मजबूत दावेदार हैं, जिसमें केएल राहुल और अक्षर पटेल का नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि राहुल आईपीएल के कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं। एक नजर डालते हैं राहुल और अक्षर के कप्तानी रिकॉर्ड पर।
दो टीमों के लिए कप्तानी कर चुके हैं राहुल
राहुल की बात की जाए तो उन्होंने अब तक दो आईपीएल टीमों की कप्तानी की है। राहुल ने पंजाब किंग्स के लिए साल 2020 और 2021 में कप्तानी की, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने लिए उन्होंने 2022 से 2024 तक कप्तानी की। कप्तान के रूप में राहुल ने 64 मैच खेले। इस दौरान वो अपनी टीम को 31 मैच जिताने में कामयाब रहे। उनकी कप्तानी में टीम ने 31 मैच गंवाए जबकि दो मैच टाई रहे। राहुल का जीत प्रतिशत लगभग 48.43 का रहा है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दौरान क्यों नहीं था कोई PCB अधिकारी? ICC ने किया साफ
बतौर कप्तान राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दो बार प्लेऑफ तक पहुंचाया। हालांकि दोनों बार टीम एलिमिनेटर राउंड में ही बाहर हो गई। आईपीएल में राहुल हालांकि बल्ले से काफी सफल रहे हैं, जहां उन्होंने 2018 से 2024 तक सात में से छह सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं।
अक्षर पटेल का IPL कप्तानी रिकॉर्ड
अक्षर पटेल की बात करें तो उन्होंने अभी तक किसी भी आईपीएल टीम की कप्तानी नहीं की है। हालांकि, वह कई सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक अहम खिलाड़ी रहे हैं, जहां उन्होंने अपनी ऑलराउंड क्षमता का प्रदर्शन किया है।
आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स- केएल राहुल, हैरी ब्रूक, जेक फ्रेजर मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अक्षर पटेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, टी नटराजन, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, दुशमंथा चमीरा।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, ए-प्लस कैटेगरी में सिर्फ इस खिलाड़ी का नाम