IPL 2025: आईपीएल 2025 का 49वां मैच 30 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो उन्होंने अब तक इस सीजन में 9 मैच खेले हैं, जिनमें से सिर्फ 2 मैच ही जीते हैं। उनके पास सिर्फ 4 अंक हैं और वो पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें नंबर पर हैं। चेन्नई ने अपना पिछला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से हारा था।
वहीं, पंजाब किंग्स की बात करें तो उन्होंने भी 9 मैच खेले हैं, जिनमें से 5 मैच जीते हैं। उनके पास 10 अंक हैं और वो पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर हैं। पंजाब का पिछला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ था, जो बारिश की वजह से रद्द हो गया था। आईपीएल में अब तक चेन्नई और पंजाब के बीच 31 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 16 मैच चेन्नई ने जीते हैं, जबकि 15 मैच पंजाब ने जीते हैं। इस सीजन में ये दोनों टीमें पहले भी एक बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें पंजाब ने चेन्नई को 18 रन से हराया था।
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों का स्क्वॉड
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का फुल स्क्वाॅड
रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, खलील अहमद, एमएस धोनी, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, विजय शंकर, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा , गुरजापनीत सिंह, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, नाथन एलिस, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, श्रेयस गोपाल
पंजाब किंग्स (PBKS) का फुल स्क्वाॅड
श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यान्सेन, शशांक सिंह, मेहल वढ़ेरा, ग्लेन मैक्सवेल, प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिस, अजमुतुल्लाह उमरजई, लॉकी फर्गूय्सन, विजय कुमार वैशाक, यश ठाकुर, हरप्रीत बरार, आरोन हार्डी, विष्णु विनोद, कुलदीप सेन, जेवियर बार्टलेट, हरनूर सिंह, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, पी अविनाश, प्रवीण दुबे