Best IPL wicketkeepers Playing XI: क्रिकेट ऐसा खेल है, जहां मौजूदा समय में बल्लेबाजों, गेंदबाजों के साथ-साथ अब विकेटकीपर्स का भी बोलबाला देखने को मिलता है। कुछ सालों पहले ऐसा नहीं था और तब विकेटकीपर की जिम्मेदारी काफी हद तक विकेटकीपिंग तक ही सीमित थी। लेकिन अब ऑलराउंडर्स के जमाने में समय बिल्कुल बदल गया है, जहां कीपर विकेटकीपिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी, गेंदबाजी और कप्तानी का मोर्चा भी बखूबी संभालते हैं। ऐसा सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट में ही नहीं बल्कि आईपीएल जैसी दुनियाभर की क्रिकेट लीग में भी देखने को मिला है।
टीम में एक से बढ़कर एक नाम शामिल
पिछले कुछ सालों में आईपीएल में कई प्रभावशाली विकेटकीपर देखने को मिले हैं, जो अपनी कीपिंग स्किल्स और पावर हिटिंग की काबिलियत के दम पर मैच को अकेले दम पर पलट देते हैं। एडम गिलक्रिस्ट, ब्रेंडन मैकुलम और एमएस धोनी ऐसे ही बड़े नाम हैं, जिनकी पूरी दुनिया में तूती बोलती है। अगर हम आईपीएल इतिहास की बेस्ट विकेटकीपर प्लेइंग इलेवन बनाएं तो इसमें इन तीनों खिलाड़ियों का नाम आना जरूरी है और उनके बगैर इस टीम की कल्पना नहीं की जा सकती है।
ITS 2025, WAITING FOR MS DHONI MAGIC IN IPL.
– Thala at Chepauk. 💛 pic.twitter.com/3CUeg5qOAd
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) January 1, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ऐसे तो रिंकू सिंह होंगे प्लेइंग XI से बाहर, क्या काम करेगा गंभीर का प्लान?
धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक
गिलक्रिष्ट और धोनी ने तो अपनी कप्तानी में टीम को खिताब भी जिताया। धोनी इस लीग के सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। इस लिस्ट में आईपीएल की कई टीमों के लिए खेल चुके दिनेश कार्तिक का नाम भी है, जो तेज बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इस टीम में ऋषभ पंत भी शामिल हैं, जो दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में काम करने के बाद अब इस साल लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभालते नजर आएंगे।
The Chairman of RPSG Group, @DrSanjivGoenka, shares his thoughts on Rishabh Pant’s leadership and the future of @LucknowIPL in an interview with Star Sports.
Watch the full interview here: https://t.co/cBMyrLV3ca#RPSGGroup #LSG #IPL #RishabhPant pic.twitter.com/h0hfZhOuj1
— RP Sanjiv Goenka Group (@rpsggroup) January 22, 2025
आईपीएल ने कुछ ऐसे युवा विकेटकीपर खिलाड़ी भी दिए हैं, जिन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई। इसमें क्विंटन डी कॉक, ईशान किशन, जॉनी बेयरस्टो, संजू सैमसन और रॉबिन उथप्पा का नाम शामिल है। इन खिलाड़ियों ने छोटी सी उम्र में बड़े-बड़े कीर्तिमान बनाकर खुद इस लिस्ट में अपना नाम शामिल कराया है।
ऐसी है आईपीएल की बेस्ट विकेटकीपर प्लेइंग इलेवन- ब्रेंडन मैक्कुलम, एडम गिलक्रिस्ट, एमएस धोनी (कप्तान), दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, क्विंटन डी कॉक, ईशान किशन, जॉनी बेयरस्टो, संजू सैमसन, ऋद्धिमान साहा, रॉबिन उथप्पा।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कमबैक के लिए तैयार भारत का ‘लाला’, खत्म होगा 430 दिनों का लंबा इंतजार