IPL 2025: आईपीएल 2025 के 68वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 110 रनों से रौंद दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 278 का विशाल स्कोर बनाया। टीम के लिए हेनरिक क्लासेन ने सिर्फ 39 गेंदों पर 105 रन बनाए, जबकि ट्रेविस हेड ने भी 40 गेंदों पर 76 रनों की तूफानी पारी खेली। इस बड़े टारगेट के जवाब में कोलकाता की टीम 168 रनों पर ही ढेर हो गई और यह मैच 110 रनों से गंवा दी। इस हार के बाद कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्होंने सच में अच्छी बल्लेबाजी की। हां, हमने गेंदबाजी करते समय कुछ गलतियां कीं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, वह शानदार है। उन्होंने सभी ढीली गेंदों का फायदा उठाया और कुछ अच्छी गेंदों को भी हिट किया। इसका पूरा क्रेडिट एसआरएच के बल्लेबाजों को जाता है। हमने धीमी गेंदें, वाइड बॉलिंग, वाइड स्लो बॉलिंग के बारे में भी चर्चा की, लेकिन कभी-कभी अगर गेंदबाज प्लानिंग को अच्छी तरह से लागू नहीं करते हैं, तो क्लासेन जैसे बल्लेबाज इसका फायदा उठाते हैं।’
Rahane said “We will comeback stronger next year”. pic.twitter.com/jeWXjmMYt8
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 25, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: IPL 2025: KKR को रौंदकर SRH की हुई बल्ले-बल्ले, बदल दिया पॉइंट्स टेबल का हाल
रहाणे ने आगे कहा, ‘हैदराबाद के सभी बल्लेबाजों ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, जबकि हमने एक बॉलिंग यूनिट के रूप में पारी के दौरान कई गलतियां भी कीं। पूरे सीजन में हमारे पास 2-3 करीबी मैच थे, जिनके बारे में हमें लगा कि हम एक टीम के रूप में और एक यूनिट के रूप में अच्छा नहीं खेले। इसके अलावा हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। इस तरह के फॉर्मेट में आपको हर समय स्विच ऑन करना पड़ता है। यह फॉर्मेट वास्तव में मुश्किल है। मुझे कोई अफसोस नहीं है। इस सीजन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला। सभी खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की। हम अगले साल और भी मजबूती से वापसी करेंगे।’
यह भी पढ़ें: SRH vs KKR: क्लासन का टॉप क्लास शो, उनादकट-हर्ष ने बरपाया कहर, ‘रिकॉर्ड’ जीत के साथ खत्म हुआ हैदराबाद का सफर