IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है, जहां पहले ही मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। पिछले सीजन टीम को खिताब जिताने वाले श्रेयस अय्यर अब टीम के साथ नहीं हैं, जिसके बाद अजिंक्य रहाणे को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। रहाणे के लिए आरसीबी के खिलाफ पहला ही मैच काफी खास होने वाला है, जहां वो एक खास रिकॉर्ड बना अपने नाम कर सकते हैं।
दरअसल इस मैच में उतरते ही रहाणे आईपीएल इतिहास के पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे, जिन्होंने तीन आईपीएल टीमों की कप्तानी करेंगे। उन्होंने सबसे पहले साल 2017 में पुणे सुपर जायंट्स के लिए कप्तानी की थी। इसके बाद उन्होंने 2018 में राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाली थी। उन्होंने इस टीम के लिए 2019 में भी कप्तानी की।
Ajinkya Rahane will captain the Kolkata Knight Riders in the 18th season of the IPL. He will become the first Indian captain to captain three different teams in the IPL. pic.twitter.com/MfNykN7nY3
— 𝐂𝐂𝐑 (@CricComradeRaja) March 15, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: विराट कोहली इस गेंदबाज को मानते है सबसे कठिन, खेलना नहीं होता आसान
ये विदेखी खिलाड़ी भी संभाल चुके तीन टीमों की कमान
आईपीएल के इतिहास में अब तक सिर्फ तीन खिलाड़ी ही तीन अलग-अलग टीमों की कमान संभाल चुके हैं। इनमें कुमार संगाकारा, महेला जयवर्धने और स्टीव स्मिथ का नाम शामिल है। जयवर्धने पंजाब किंग्स, कोच्चि टस्कर्स केरल और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रह चुके हैं, जबकि संगाकारा ने पंजाब किंग्स, डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की है। इसके अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ पुणे वॉरियर्स इंडिया, राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स की कमान संभाल चुके हैं।
ऐसा रहा है रहाणे का करियर
आईपीएल में रहाणे का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। उन्होंने अब तक 185 मैचों की 171 पारियों में 30.14 की औसत से 4,642 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 30 फिफ्टी शामिल हैं। इस दौरान उनका हाई-स्कोर नाबाद 105 रनों का रहा है। उन्होंने अब तक इस लीग में 478 चौके और 103 छक्के लगाए हैं, जहां उनका स्ट्राइक रेट 123.43 का रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो रहाणे ने 14 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें 15 शतक और 51 अर्धशतक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: बुमराह-हार्दिक बगैर ऐसी हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI, किसकी होगी छुट्टी?